Bharat News Today

महिला थाना इटावा में परिवार परामर्श केन्द्र पर 02 परिवारों के बीच कराया गया समझौता

इटावा 29.09.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना जनपद इटावा में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना निरीक्षक निर्मला कुमारी व महिला आरक्षी गण व थाने के समस्त कर्मचारी गण परिवार परामर्श केंद्र में मौजूद रहे सभी की मौजूदगी में परिवार परामर्श केंद्र की सुनवाई की गई जिसमें दोनों पक्ष उपस्थित रहे । जिसमें परिवार परामर्श केंद्र के सभी सदस्यों द्वारा एवं थाने के अधिकारी /कर्म0चारी गणों के समझाने के बाद 02 परिवार में आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराया गया । इस दौरान परिवार के सदस्यों को केन्द्र पर बुलाया गया एवं परिवारिक महत्व के बारे में समझाया गया । जिसके परिणामस्वरूप पति-पत्नी आपसी मन- मुटाव भुलाकर साथ- साथ रहने को तैयार हो गये और खुशी- खुशी अपने घर चले गये । परिवार परामर्श केन्द्र बिखरे हुए परिवारों को बसाने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है । इस पुनीत कार्य में महिला थाना की महिला आरक्षियों का भी सहयोग रहा ।
समझौता होने वाले परिवार का नाम-
1. सिमरन पुत्री स्वर्गीय नूरुद्दीन पत्नी फैजान निवासी गाड़ी पुरा थाना कोतवाली जिला इटावा
2. बृजेश कुमार पुत्र शिवनारायण निवासी ग्राम नगला अनदावा थाना बकेवर जिला इटावा

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price