Bharat News Today

इकरा क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों को किया सम्मानित

इटावा- इकरा एकेडमी मस्जिद शाहकमर इटावा में इकरा क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी इदरीश राईन ने कहा दुनिया आज शिक्षा के महत्व को समझ रही है लेकिन हमारे नबी ने 14 सौ साल पहले ही शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि तालीम के लिए चीन जाना पड़े तो जाओ जिस धर्म की बुनियाद इकरा से शुरू हुई वो शिक्षा में इतना पीछे है ये अफसोसनाक है

मुख्य वक्ता के रूप में मौलाना इरफान चिश्ती ने कहा कौम की तरक्की का राज सिर्फ और सिर्फ शिक्षा है शिक्षा से व्यक्ति सही और ग़लत के बीच फर्क करना सीखता है और समाज में एक बेहतर इंसान बनता है हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलेहि वसल्लम ने फ़रमाया कि हर चीज का एक ही रास्ता है और जन्नत का रास्ता इल्म है
मौलाना सराफत हुसैन व हाफ़िज़ अदनान अशरफी ने बताया कि प्रतियोगिता में 70 से अधिक बच्चों ने भाग लिया था जिसमें प्रथम तल्हा चिश्ती , दृतीय इल्मा वारसी, तृतीय माहम शोएब को पुरस्कृत किया गया
तथा बाकी सभी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया
इस मौके पर कार्यक्रम के सरपरस्त मुबीन राईन ने कहा कि पढ़ो अपने रब के नाम से तो जिस कौम को पहला हुक्म पढ़ने का आये और वही कौम जाहिल रह जाए वो गोया ऐसा है जैसे मछली का बच्चा तैरने के फन से ग़ाफ़िल हो जाए इस मौके पर अब्दुल जब्बार राईन, हाजी मुईनुद्दीन मंसूरी सदर मंसूरी समाज इटावा, सदारत हाजी नसीर अशरफी सदर ईदगाह कमेटी इटावा, हाफ़िज़ कैफ रज़ा , हाफ़िज़ अली हसन रज़ा ,मुमताज़ राईन, समद वारसी, रहीसुद्दीन राईनी, जैनुल आबेदीन, हसन राईन
संचालन शायर रौनक इटावी ने किया कार्यक्रम आयोजक अब्दुल मन्नान राईन, अरसम रहमानी ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price