इटावा पुलिस 01.10.2024 हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये इटावा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,
कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 तमन्चा, 01 खोखा कारतूस 315 बोर एवं 01 लोहे का पाइप किया गया बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना सैफई पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
25.09.2024 को वादी मंजेश पुत्र यशवीर सिंह निवासी ग्राम भाली थाना सैफई जनपद इटावा द्वारा थाना सैफई पर सूचना दी गयी कि उसके पिता यशवीर सिंह अपने खेत पर बने मकान में कई वर्षों से निवास कर रहे थे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी हत्या कर दी गयी है । सूचना पर तत्काल थाना सैफई पर मु0अ0सं0 188/2024 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से पुलिस टीमों का गठन किया गया था ।
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं हत्या की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में 30.09.2024 को एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना सैफई पुलिस टीम थाना क्षेत्रान्तर्गत पैरामेडिकल तिराहे पर भ्रमणशील थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम भाली में हत्या की घटना कारित करने वाला अभियुक्त अभयराम यादव के ट्यूबेल पर बैठा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये गठित पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्त भूपेन्द्र नाथ पुत्र मुकेश नाथ को कस्बा सैफई स्थित अभयराम यादव के ट्यूबबेल के पास से समय करीब 05.15 बजे शाम गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस पूछताछ-
पकड़े गये अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 24.09.2024 को समय करीब 08.00 बजे शाम को मैं यशवीर के पास गया था और हम दोनों ने भाँग पी थी उसके बाद मैंने यशवीर सिंह को बताया कि मेरे पिता बीमार हैं जिनका इलाज चल रहा है मुझे पैसों की जरूरत है मुझे 10,000/- रूपये दे दो । इसी पर हम दोनों में विवाद हो गया और यशवीर ने मेरे डण्डा मार दिया और मारपीट करने लगा जिस पर मैने लोहे का पाइप उसके सिर पर मार दिया उसके बाद मैंने यशवीर के सिर पर तमन्चे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी ।
अभियुक्त की निशादेही के आधार पर 01 तमन्चा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस एवं 01 लोहे का पाइप को रेलवे लाइन के पास से बरामद किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 188/2024 धारा 103(1) बीएनएस में धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.भूपेन्द्र नाथ पुत्र मुकेश नाथ निवासी धुमार थाना किशनी जनपद मैनपुरी उम्र 25 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 188/2024 धारा 103(1) बीएनएस व धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना सैफई जनपद इटावा ।
बरामदगी
01. लोहे का पाइप
02. 01 मोबाइल MI कम्पनी (मृतक यशवीर का )
03. 01 तमन्चा 315 बोर
04. 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।
पुलिस टीम- प्रथम टीम निरी0 जितेन्द्र प्रसाद शर्मा प्रभारी एसओजी, उ0नि0 नागेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम ।
द्वितीय टीम – निरी0 अलमा अहिरवार प्रभारी थाना सैफई, उ0नि0 मोहनवीर सिंह, का0 हिमांशू, का0 रविशंकर, का0 चालक मुस्तकीम बाबू ।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 15000/- रुपये से पुरुस्कृत किया गया ।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist