Bharat News Today

प्राइमरी स्कूल के मिनी आंगनबाड़ी स्कूल में घुसा सांप,मचा हड़कंप

इटावा । बढ़पुरा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मड़ैया पुल के परिसर में बने मिनी आंगनबाड़ी स्कूल के कमरे में एक 4 फीट लम्बा सांप कहीं से आकर घुस गया ।

उस समय लगभग दो दर्जन छोटे छोटे बच्चे कक्षा में पढ़ रहे थे।


कमरे में सांप के दिखाई देने की सूचना रसोइया माया देवी ने विद्यालय की प्रभारी सहायक अध्यापिका संगीता जैन को दी तभी उन्होंने सभी बच्चों को कमरे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया और वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आशीष त्रिपाठी को सूचना दी।


डॉ आशीष ने मौके पर आकार काफी मशक्कत के बाद लगभग 4 फीट लम्बे उस घोड़ा पछाड़ सांप को सुरक्षित पकड़ कर सभी बच्चों और विद्यालय स्टाफ को भय मुक्त कर उसके प्राकृत वास में ले जाकर छोड़ दिया।

सहायक अध्यापिका संगीता जैन ने बताया कि आज हमारे यहां आज इस कमरे में काफी छोटे बच्चे भी पढ़ रहे थे इसलिए हम लोग अचानक से सांप देखकर बहुत ही ज्यादा दहशत में आ गए थे । स्कूल में सांप की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी लाठी डंडों के साथ स्कूल में इकट्ठे हो गए। लेकिन संगीता जैन ने किसी को भी उस सांप को मारने नहीं दिया।

उन्होंने बताया कि वैसे तो यह इलाका कई प्रकार के वन्यजीवों से भरा पड़ा है लेकिन आज अचानक से क्लास में सांप देखकर हम सभी बहुत ज्यादा डर गए थे क्यों कि, उस क्लास में छोटे बच्चे मौजूद थे।

अब रेस्क्यू के बाद हम सभी सुरक्षित है और डॉ आशीष त्रिपाठी का हमारी तत्काल मदद के लिए आभार भी प्रकट करते है।

वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आशीष त्रिपाठी ने बताया कि इस समय राष्ट्रीय वन्य जीव सप्ताह भी मनाया जा रहा है अतः सभी वन्य जीवों की सुरक्षा करना भी हम सबका कर्तव्य है।

उन्होंने बताया कि, यह सांप सामान्य (रेट स्नेक) घोड़ा पछाड़ सांप था जिसका जन्तु वैज्ञानिक नाम प्टयास म्यूकोसा होता है यह सांप बिल्कुल भी जहरीला नही होता है और हमेशा चूहे खाने के लिए ही स्कूल घर आदि में प्रवेश कर जाता है।

इस घटना के समय स्कूल में लगभग 42 बच्चे मौजूद थे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price