Bharat News Today

मस्जिद चौखर कुआं में मेहफिल ए नूर का आयोजन

इटावा। ईद मिलादुन्नबी के पुरबाहर मौके पर मस्जिद चौखर कुआं मे मेहफिल ए नूर (जलसा) का आयोजन किया गया। मेहमाने खुसूसी हज़रत सैय्यद मजहर मियां चिश्ती आस्ताने आलिया फाफूद शरीफ ने खिताब फ़रमाया। सदारत हज़रत मौलाना कमालउद्दीन अशरफी इमाम ईदगाह ने की। निजामत मौलाना शराफत अशरफी ने की। जिसमे बड़ी संख्या में अकीदतमंदो ने शिरकत की।

जलसे मे तकरीर करते हुए सैयद मजहर मियां ने कहा कि जिस इंसान ने मदीना देख लिया उसे कोई और तमन्ना नहीं रहेगी कोई और शहर देखने की। उन्होंने फरमाया कि अपने से बड़ों का हमेशा अदब (सम्मान) करें। मौलाना कमालउद्दीन अशरफी ने कहा कि नमाज के पाबन्द बने। अपने मां-बाप की इज्जत करो।

उनका दर्जा सबसे बड़ा होता है। हाफिज कैफ रज़ा, कारी शहबाज अनवर, फ़ैज़ रज़ा, नदीम अहमद एड, रौनक अशरफी इटावी ने अपने कलाम से नवाजा। सैय्यद रफत अली इमाम मस्जिद चौखर कुआं, सैय्यद फरहत अली मुतवल्ली, हाजी अच्छे अशरफी, तारिक अंसारी, मुबारक अली, औसाफ अली ने अपने आयें हुए मेहमानों का इस्तकबाल किया। इस मौके पर मौलाना अब्दुल वाजिद अशरफी, मौलाना नाजिम रजा, मौलाना वाजिद रजा, मौलाना फुरकान रजा, अमीन चिश्ती, हाफिज मोहम्मद अहमद, मो. आजम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price