Bharat News Today

विश्व एनेस्थीसिया दिवस पर यूपीयूएमएस में ‘पेन(दर्द) क्लीनिक’ का हुआ शुभारंभ

दर्द प्रबंधन तकनीकों से युक्त ओपीडी बुधवार व शनिवार को संचालित होगी।

इटावा (सैंफई )हर वर्ष 16 अक्टूबर को विश्व एनेस्थीसिया दिवस मनाया जाता है इस दिवस के अवसर पर यूपीयूएमएस में कुलपति प्रो डॉ प्रभात कुमार सिंह ने इस दिवस के अवसर पर ‘पेन क्लिनिक’ का शुभारंभ किया।
उन्होंने विश्व एनेस्थीसिया दिवस की सभी को बधाई दी, उन्होंने कहा कि पेन क्लिनिक में आने वाले रोगियों को प्राथमिकता से उपचार दिया जाए व दर्द से पीड़ित रोगियों के साथ डॉक्टर्स आत्मीयता पूर्ण व्यवहार करें व भावनात्मक सहयोग प्रदान किया जाए जिस दर्द प्रबंधन बेहतर हो पाए।उन्होंने पेन क्लिनिक के संदर्भ में अपने अनुभव व सुझाव भी एनेस्थीसिया विभाग से साझा किए।
प्रति कुलपति डॉ रमाकांत ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ा दिन है क्योंकि आज पेन क्लीनिक का शुभारंभ हो रहा है इस क्लीनिक के माध्यम से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
पेन क्लिनिक इंचार्ज डॉ पूर्वा कुमरावत ने “फाइट अगेंस्ट पेन” के संदर्भ में व्याख्यान प्रस्तुत कर पेन क्लीनिक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।

क्या होता है एनेस्थीसिया का काम

एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ उषा शुक्ला ने बताया कि
सर्जरी से पहले मरीज को एनेस्थीसिया की दवा दी जाती है. इसके बाद दवा मरीज के दिमाग के साथ गुजरने वाली नसों के संकेत को सुन्न करने का काम करती हैं. एनेस्थीसिया की दवा के प्रयोग के बाद मरीज बेहोशी महसूस करता है. उसे किसी प्रकार के दर्द और कष्ट का अहसास नहीं होता है।

उन्होंने ने बताया कि सप्ताह में दो दिन बुधवार व शनिवार को ओपीडी बिल्डिंग कमरा नंबर जी-8 में संचालित होगी इस ओपीडी को संचालित करने का उद्देश्य है कि दर्द से पीड़ित रोगियों के लिए विशेष दर्द प्रबंधन तकनीक पर ध्यान केंद्रित करते हुए रोगियों को विशेष देखभाल प्रदान की जाए और उनके उपचार के लिए बेहतर चिकित्सा प्रबंधन हो सके उन्होंने बताया कि कोई भी पुराना दर्द, कैंसर से संबंधित दर्द, शल्य चिकित्सा के बाद का दर्द ,चोट का दर्द, सिर दर्द, न्यूरोपैथिक दर्द, पुराना पेल्विक दर्द, खेल से संबंधित चोटों का दर्द और मनोवैज्ञानिक दर्द व उन दर्द के लिए आप इस क्लीनिक मैं आकर चिकित्सीय सलाह ले सकते हैं। कार्यक्रम का सफल संरक्षण डॉ शुची निगम ने किया।
कार्यक्रम में एनेस्थीसिया विभाग के डॉ प्रशांत कुमार, डॉ मनोज, डॉ उर्वशी, डॉ आर आरबी,सिंह डॉ अतीत, डॉ पंकज, डॉ विक्रम, डॉ राघवेंद्र, डॉ हिमांशु,डॉ दीपिका,डॉ शिप्रा, डॉ मितेंद्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price