इटावा कलेक्ट्रेट सभागार में उघोग बंधु की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार गौतम की अध्यक्षता में आहुत की गयी,जिसमें सर्वप्रथम जीएम उघोग विभाग सुधीर कुमार नें उघमीयों को विभिन्न योजनाओं के तहत दिये जानें वाले ऋण के संबंध मे बैंकों की रिपोर्ट प्रस्तुत की,मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार गौतम नें बैंकर्स को अविलंब फाइलों के निस्तारण के आदेश दिये साथ ही बिजली विभाग से किसी अधिकारी के मीटिंग में न उपस्थित रहनें पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया,
उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें कहा कि जिले में बाहर से आकर बहुत से लोग व्यापार करनें के लिए अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर रहे हैं, जिससे स्थानीय उघमीयों को नुकसान होता है, बाहर से आने वालों को करीब महीने भर चलने वाली नुमाइश मे स्थान दिया जाये, जिससे अनावश्यक जाम से भी शहर वासियों को मुक्ति मिलेगी,
उघोग मंच के अध्यक्ष भारतेन्द्र भारद्वाज नें कहा कि शासनादेश है कि स्थानीय एम एस एम ई यूनिटों कुल खरीद का 25% सरकार खरीदे परंतु ऐसा नहीं हो रहा है, चाहे सरकारी यूनिफॉर्म खरीद हो या झंडे सरकारी अधिकारी लाभ के चक्कर मे बाहर के लोगों से सामान खरीदते हैं
उघोग मंच के उपाध्यक्ष एंव बुनकर नेता शमशुद्दीन अंसारी नें कहा कि , हम बुनकर जहां रहते हैं वहीं हमारे लूम लगे हैं, जबकि बिजली विभाग घरेलू और व्यवसायिक दो अलग कनेक्शन लेनें के लिए दबाव वना रहा है एक तरफ सरकार किसानों को बिजली भी सस्ती देती है तथा उनके उत्पादन भी खरीदती हैं दूसरी तरफ हमारा शोषण हो रहा है
बैठक में व्यापार मंडल के जिलाउपाध्यक्ष अशोक जाटव, संरक्षक हाजी शंहशाह वारसी, उमेश प्रजापति, संतोष त्रिवेदी, अनुराग दीक्षित, अंकित यादव, उदयवीर सिंह यादव आदि उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist