Bharat News Today

पिंक अक्टूबर में स्तन कैंसर से बचाव के लिए लोगों को किया गया जागरूक

यूपीयूएमएस में हुई सीएमई में स्तन कैंसर का निदान एंव उपचार विधियों के निरंतर विकास के संदर्भ में हुआ मंथनस्तन कैंसर से बचाव के लिए जागरुकता जरूरी- कुलपतिइटावा सैंफई उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के रेडिएशन ऑंकोलॉजी विभाग,एंडोक्राइन विभाग और कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने संयुक्त रूप से पिंक अक्टूबर ( स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है) में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्तन कैंसर से बचाव के लिए जागरूक किया। इसी क्रम में सतत चिकित्सा शिक्षा(सीएमई) कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ प्रभात कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्तन कैंसर की समस्या बढ़ रही है, इसीलिए इसके बचाव के लिए समाज में लोगों को जागरूक होना बहुत आवश्यक है।
सीएमई में स्तन कैंसर का निदान एंव उपचार विधियों के निरंतर विकास के संदर्भ में हुआ मंथन ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता असिस्टेंट प्रो.नितिन दीक्षित रेडियोलॉजी विभाग(केजीएमयू) ने स्तन कैंसर की जल्दी पहचान व निदान के लिए उपलब्ध रेडियोलॉजिकल जांच व पहचान के तरीके के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। यूपीयूएमएस
जनरल सर्जरी विभाग प्रो. डॉ सोमेंद्र पाल सिंह ने मेडिकल छात्र-छात्राओं को स्तन में गांठ हो तो कैसे पहचान करें कि कैंसर है या नहीं इस संदर्भ में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।
रेडिएशन ऑंकोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो डॉ कैलाश मित्तल ने बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय में स्तन कैंसर के उपचार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
डॉ अरुण यादव ने कैंसर के नवीन उपचार विधियों के विकास के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।
कार्यक्रम में पैनल वार्ता में विशेषज्ञों द्वारा स्तन कैंसर के दो केसों पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें डॉ प्रभा डॉ,रूपक,डॉ अलका डॉ गणेश डॉ रिजिन ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम के संयोजक डॉ सिद्धार्थ कुमार ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिकुलपति डॉ रमाकांत, संकायाध्यक्ष डा आदेश, कुलसचिव डॉ चंद्रवीर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह, डॉ नरेश पाल, डॉ पीके जैन, डॉ पिंकी पांडे व अन्य संकाय सदस्य मेडिकल छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price