इटावा नगरपालिका इटावा की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता के निर्देशानुसार दिपावली एंव फैल रही मच्छर जनित बिमारियों के दृष्टिगत शहर के चालीसों वार्डो में व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ ही विभिन्न वार्डों में मच्छर जनित संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए एंटी लारवा दवाई का भी छिड़काव किया जा रहा है, नगरपालिका परिषद स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर आलोक दीक्षित नें नगर वासियों से अपील की है कि नगरपालिका इटावा शहर को स्वच्छ, सुन्दर एंव स्वस्थ बनानें के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए घरों का कूड़ा नगरपालिका दारा तय किये गये स्थानों पर ही डालें नालियों मे मत डालें पालीथीन के प्रयोग से बचें यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है,अपने जानवर गाय भैंस आदि गलियों ,सड़कों पर न बाधें,शहर को स्वच्छ बनाने मे सहयोग करें
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist