Bharat News Today

दीपावली एंव फैल रहे संचारी रोगों के दृष्टिगत नगरपालिका इटावा नें चलाया व्यापक सफाई अभियान एंव एंटी लारवा दवाई का छिड़काव

इटावा नगरपालिका इटावा की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता के निर्देशानुसार दिपावली एंव फैल रही मच्छर जनित बिमारियों के दृष्टिगत शहर के चालीसों वार्डो में व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ ही विभिन्न वार्डों में मच्छर जनित संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए एंटी लारवा दवाई का भी छिड़काव किया जा रहा है, नगरपालिका परिषद स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर आलोक दीक्षित नें नगर वासियों से अपील की है कि नगरपालिका इटावा शहर को स्वच्छ, सुन्दर एंव स्वस्थ बनानें के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए घरों का कूड़ा नगरपालिका दारा तय किये गये स्थानों पर ही डालें नालियों मे मत डालें पालीथीन के प्रयोग से बचें यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है,अपने जानवर गाय भैंस आदि गलियों ,सड़कों पर न बाधें,शहर को स्वच्छ बनाने मे सहयोग करें

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price