इटावा पुलिस 02.11.2024 इटावा पुलिस द्वारा जुआँ खेल रहे 08 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 32,000/- रुपये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा श्री सत्यपाल सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी भरथना के कुशल नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं जुएँ/सट्टे की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 01/02.11.2024 की रात्रि को थाना बकेवर पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि नाथ बैंकट हॉल के पास जुँआ खेला जा रहा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा नाथ बैंकट हॉल के पीछे से 08 व्यक्तियों को समय 12:30 बजे रात्रि मे 52 ताश के पत्ते एवं माल फड से बरामद 32,000/- रुपये सहित गिरफ्तार किया गया ।
उक्त बरमदगी/गिरफ्तारी के संबंध मे थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 339/24 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. उत्तम सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह ग्राम करौंधी थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 45 वर्ष ।
2. वीरू पुत्र राजाराम निवासी तालाव मुहाल थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 38 वर्ष ।
3. निशान्त पुत्र धर्मनारायण निवासी कहारन मुहाल थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 25 वर्ष ।
4. प्रेम चन्द्र पुत्र झुन्नीलाल निवासी कालका मुहाल थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 45 वर्ष ।
5. फिरदौस खाना पुत्र हमीद खाँ निवासी गंज मुहाल थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 47 वर्ष ।
6. विशाल सोनी पुत्र दुर्वेश कुमार निवासी मान खाँ मुहाल थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 26 वर्ष ।
7. अवनीश पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी कुरावली दरवाजा थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 33 वर्ष ।
8. जितेन्द्र सोनी पुत्र रुपनारायण सोनी निवासी मान मुहाल थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 34 वर्ष ।
बरामदगी
1. 52 ताश के पत्ते ।
2. 32,000/- रुपये ।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 339/24 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना बकेवर जनपद इटावा ।
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त उत्तम सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह
1. मु0अ0सं0 102/2013 धारा 363/366/376 भादवि0 थाना बकेवर जनपद इटावा ।
2. मु0अ0स0 310/2017 अन्तर्गत धारा 13 G ACT थाना बकेवर जनपद इटावा
3. मु0अ0सं0 427/2017 धारा 13 G ACT थाना बकेवर जनपद इटावा
4. मु0अ0सं0 339/24 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना बकेवर जनपद इटावा ।
अभियुक्त वीरू पुत्र राजाराम
1. मु0अ0सं0 142/2013 धारा 13 G ACT थाना बकेवर जनपद इटावा
2. मु0अ0सं0 525/2017 धारा 13 G ACT थाना बकेवर जनपद इटावा
3. मु0अ0सं0 558/17 धारा 147/148/323/332/353/504/506 भादवि व 10/12 उ0प्र0 डकैती प्रभावी क्षेत्र अधि0 व 31(A) सीएलए एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा ।
4. मु0अ0स0 91/2018 अन्तर्गत धारा 323/504/506 भादवि0 थाना बकेवर जनपद इटावा
5. मु0अ0सं0 339/24 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना बकेवर जनपद इटावा
पुलिस टीम निरी0 राकेश कुमार शर्मा प्रभारी थाना बकेवर, उ0नि0 मनीष कुमार, का0 राघवेन्द्र, का0 अतुल कुमार, का0 अजय कुमार, का0 संजय कुमार मय टीम।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist