Bharat News Today

इटावा में आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया और राष्ट्रपति को संबंधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह को सौंपा

इटावा। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह के आह्वान पर समस्त प्रदेश में प्रदर्शन किया जा रहा है इसी कड़ी में इटावा में भी प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया गया और राष्ट्रपति महोदया को संबंधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह को सौंपा।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 27000 से अधिक सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने के विरोध में ज्ञापन दिया और विरोध दर्ज कराया।


इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजीव शाक्य ने उत्तर प्रदेश सरकार को चेताया कि यदि सरकार ने अपना यह फरमान वापस नहीं लिया तो आम आदमी पार्टी प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी। उत्तर प्रदेश सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के बारे में बताते हुए आवाहन किया कि यदि सरकार ने यह सरकारी स्कूल बंद किया तो उत्तर प्रदेश की गली-गली में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता इसके विरोध में प्रदर्शन करेगा

जिला महामंत्री इक़रार अहमद ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यकों को शिक्षा से दूर करना चाहती है जो नहीं होने देंगे।

ज्ञापन देने वालों में संजीव शाक्य जिला अध्यक्ष, इक़रार अहमद जिला महासचिव, अंकुर कुमार सीवाईएसएस अध्यक्ष, बसंत कुमार श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष, अवनीश कुशवाहा, मनवेश कुमार,पीयूष, अरबाज, मोहित कुमार, प्रिंस कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price