इटावा पंजाब नैशनल बैक किसान प्रशिक्षण केन्द्र सैफई पर तीन दिवसीय सौन्दर्य प्रशाधन ( व्यूटी पार्लर) के प्रशिक्षण में 40 बेटियाँ तिरूपति बालाजी महाविद्यालय एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं व्यूटीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
प्रशिक्षण पाएनबी के मण्डल प्रमुख नाथूराम बंजारा ने दीप प्रज्वालित कर शुभारम्भ किया इस अवसर पर एलएलएम के एम एम थेन्ली , डीडीएम नावार्ड – अरूण कुमार , मेडीकल यूनिवर्सिटी के वित्त अधिकारी- जगरोपन राम , आर के कन्नौजिया एवं नवार्ड के धर्मवीर उपस्थित रहे।
केन्द्र के निदेशक विपिन यादव की देख रेख मे सौर्दय प्रशाधन का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है।
पीएनबी के मण्डल प्रमुख नाथूराम बंजारा ने व्यूटी पार्लर की प्रशिक्षका श्रद्धा पटेल एवं बच्चों से प्रशिक्षण से सम्बधी जानकारी प्राप्त कर सतुष्टि हुए।
जगरोपन राम – वित्त अधिकारी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने प्रशिक्षका श्रद्धा पटेल के प्रशिक्षण से खुश होकर भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा छात्राओं से कहां कि मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करों ऐसे प्रशिक्षक हमेशा नही मिलते।
सौंदर्य प्रसाधन (व्यूटी पॉलर्र) का प्रशिक्षण श्रद्धा पटेल ( कॉस्मेटोलॉजी , ट्रायलॉजी एवं इलैक्टोलॉजी) व्यूटी मंत्रा मेकओवर , पक्का तालाब , द्वारा त्वचा के पाचों प्रकारों की बारीकी से जानकारी देते हुए छात्राओं को प्रथम दिन थ्योरी एवं प्रेक्टिकली प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया तथा यह भी बताया कि सौदर्य प्रसाधन शरीर में चमक ही नही ब्लकि यह थैरेपी का कार्य करती है जिससे स्वास्थ भी अच्छा होता है क्योंकि चेहरे , कानों तथा शरीर के अन्य हिस्से में पाइंट होते है जिससे पाइंटों की मसाज भी साथ में होती है।
सौन्दर्य प्रसाधन ( व्यूटी पार्लर) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संकाय सदस्य – राजेश गुप्ता एवं उनकी टीम के अथक प्रयासों से सफल बनाया जा रहा है
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist