Bharat News Today

सरकारी तन्त्र के उत्पीड़न से परेशान है आम व्यापारी, व्यापारी सम्मान की रक्षा के लिए प्रदेश व्यापी आन्दोलन करेगा व्यापार मण्डल-लोकेश

इटावा।09 नवम्बर 2024 को प्रान्तीय अध्यक्ष, लोकेश कुमार अग्रवाल के इटावा पहुॅचने पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सर्वेश सिंह चौहान के आवास पर व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया।
त्यौहारों पर सैम्पलिंग के नाम पर फूड विभाग व्यापारी उत्पीड़न कर अवैध वसूली की नियत से छापेमारी की कार्यवाही कर रहा है। फूड एक्ट की विसंगतियों पर बोलते हुए कहा की खाने-पीने के सभी सामान खेत से निकलकर आते हैं। खेती में डलने वाली रसायनिक खाद व कीटनाशक के मानक तय नहीं है सिंचाई में इस्तेमाल आने वाले भूगर्भ जल मैं भी भारी केमिकल इंबैलेंस है। सभी खाद पदार्थ फल सब्जी अनाज दाल मसाले आदि कृशि उपज पैदा करते समय खेती में अंधाधुंध कीटनाशक व रासायनिक खादों के इस्तेमाल होने के कारण प्राकृतिक रूप से अनेकों केमिकल अनियमितता होने वाली उपज में उत्पन्न हो चुकी है, जिससे खाद पदार्थों के मानक बदल गए हैं तब कृषि उपज से खाद्य पदार्थ बनाने वाला व्यापारी किस प्रकार दोषी हो सकता है। यह सोचने का विषय है, जब तक खेत में इस्तेमाल की जाने वाली रासायनिक खाद व कीटनाशक के मानक तय ना किए जाएं जब तक व्यापारियों के खाद्य पदार्थों की सेंपलिंग बंद की जाए।

मल्टीनेशनल कंपनी व कॉरपोरेट घराने के सील बंद खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल आने पर कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए ऐसे मामलों में रिटेल के दुकानदार को बिना किसी अपराध किए दंडित किया जा रहा है। बिना किसी कारण निरापराध रिटेल के व्यापारियों को दंडित किया जाना बिल्कुल गलत है।
प्रांतीय अधिवेशन से पहले संपूर्ण उत्तर प्रदेश के सभी नगर पालिका व नगर पंचायत में व्यापारी सम्मान की रक्षा के लिए इकाईयां बनाने का संकल्प लिया है।
जीएसटी विभाग के जो अधिकारी व कर्मचारी बड़े नगरों को छोड़ अब गांव तथा छोटे कस्बों में दुकान चलाने वाले ऐसे व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं, जिनका टर्नओवर कभी भी 40 लाख के दायरे को नहीं छू सकता, जबकि सरकार द्वारा 40 लाख तक टर्नओवर वाले व्यापारियों जीएसटी पंजीकरण से बाहर रखा है। सरकारी आदेश को दरकिनार कर अधिकारी अवैध वसूली के लिए दबाव बनाकर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं।
व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री लोकेश अग्रवाल ने कहा कि किसी भी छोटे कस्बे अथवा गांव में जीएसटी अधिकारी जीएसटी पंजीकरण के लिए दबाव बनाते हैं तो उनको घेर कर बैठाया जाए और बड़े अधिकारी को बुलाकर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही करेंगे। अधिकांश दुकानों में पानी के कनेक्शन की आवश्यता नहीं होती है, परन्तु स्थानीय निकाय द्वारा गृहकर के बिलों सभी से जलकर वसूला जा रहा है। जिन दुकानों पर पानी का कनेक्शन नहीं है वहॉ से जलकर की वसूली का कोई औचित्य नहीं है।
व्यापारियों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार जीएसटी व इनकमटैक्स देने वाले सभी व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर देने चाहिए। वर्तमान में राजनीतिक आधार पर शस्त्र लाइसेंस दिये जा रहे हैं।
स्मार्ट मीटर सामान्य मीटर के मुकाबले अधिक तेज चल रहे हैं स्मार्ट मीटरो की जांच कराकर अधिक की जा रही वसूली पर रोक लगाई जानी चाहिए। किसी भी बिक्री की जाने वाली वस्तु की नाप करने वाला उपकरण केन्द्र सरकार की संस्था विधिक माप विज्ञान विभाग से प्रमाणित होना चाहिए। बिना विधिक माप विज्ञान विभाग के सार्टीफिकेट के कोई मीटर नहीं लगना चाहिए। स्मार्ट मीटर का गारंटी कार्ड व मैनुअल मीटर लगाते समय उपभोक्ता को उपलब्ध कराए जाएं। यदि विधिक माप विज्ञान विभाग के सार्टीफिकेट, गारंटी कार्ड व मैनुवल के बिना कोई मीटर लगाया जाता है, तो व्यापार मण्डल सड़कों पर उतरकार विरोध करेगा तथा विद्युत विभाग के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए मजबूर होगा इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, शहर अध्यक्ष संजय वर्मा, जिलामहासचिव रिषी पोरवाल, जिलाकोषाध्य कामिल कुरैशी, प्रदेश महिला मंत्री गुड्डी बाजपेयी, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा, जिलाउपाध्यक्ष अशोक जाटव,मु इरशाद मेव, उघोग मंच अध्यक्ष भारतेंद्र नाथ भारद्वाज,बृजेन्द्र यादव,अमित वर्मा महिला शहर अध्यक्ष ममता दुबे,महिला जिला उपाध्यक्ष किरण सोनी, अर्चना अग्रवाल, महासचिव रेनू श्री वास्तव, ज्योति पालीवाल, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, मु दिलशाद, आमिर, युवा महासचिव अजीत कुमार,हबीऊरहमान,महिला संगठन मंत्री दीक्षा बाजपेयी,जैनुलाबदीन ,पूजा श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे
धन्यवाद।
भवदीय

(आलोक दीक्षित)
अध्यक्ष इटावा

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price