अहिल्याबाई होल्कर समाज सेवा संस्थान एवं ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में धनगर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान समारोह पूर्व प्राचार्य श्री नाथूराम धनगर की अध्यक्षता एवं अरविंद धनगर के संचालन में वृंदावन गार्डन में संपन्न हुआ। सम्मान समारोह में धनगर समाज के नीट एवं आईआईटी में चयनित एवं हाई स्कूल, इंटरमीडिएट एवं स्नातक के लगभग 100 छात्र छात्राओं का अभिनंदन किया गया। सम्मान समारोह मे धनगर समाज के एक दर्जन वरिष्ठ समाजसेवियों का भी सम्मान किया गया।
समान समारोह को सम्बोधित करते हुए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर अखिलेश कुमार पाल ने छात्र-छात्राओं को अपना ध्यान शिक्षा पर केंद्रित करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज के संपूर्ण विकास की कुंजी है। न्यायिक अधिकारी श्रीमती मोनिका पालने महिलाओं की शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा की समाज का विकास तब तक नहीं हो सकता जब तक समाज में पढ़ी-लिखी माताएं नहीं होगी।ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय धनगर ने धनगर अनुसूचित आरक्षण की राह में आने वाली विभिन्न बाधाओं को दूर कर धनगर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र तुरंत निर्गत करने हेतु शासन एवं प्रशासन को आगाह किया।
इस सम्मान समारोह में डॉ एस पाल,प्रोफेसर डॉक्टर लवकुश पाल, प्रोफेसर प्रमेश पाल, प्रोफेसर अनुपम पाल, खण्डीय लेखाधिकारी संध्या पाल, लज्जाराम बघेल, सत्य प्रकाश धनगर, शिव सिंह धनगर, राधेश्याम धनगर, सुदामा लाल पाल सहित दर्जनों समाजसेवियों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अहिल्याबाई होल्कर समाज सेवा संस्थान के महामंत्री अरविंद प्रताप सिंह धनगर, ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र धनगर, मंत्री शशांक होलकर,प्रधानाचार्य पूरन सिंह पाल, प्रवक्ता विनोद कुमार पाल, शिखा पाल, हेमंत धनगर , देवेंद्र पाल सिंह एडवोकेट,पाल महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्षमुनेश सिंहबघेल, चंदन सिंह बघेल,दीपक पाल, संदीप पाल, दिनेश प्रताप सिंह, संदीप बघेल, माधव सिंह पाल, सहदेव सिंह, सत्यपाल सिंह, कुलदीप पाल, रामकुमार धनगर प्रधान, बलवीर सिंह बघेल, चंद्र प्रकाश धनगर, गोलू धनगर, अनिल बघेल, यशपाल सिंह , महेंद्र सिंह पाल, रामचंद्र पाल, मनीषबघेल, पुनीत पाल, पंकज पाल, अमर सिंह, संदीप बघेल, शेर सिंह बघेल सहित लगभग 5 सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist