Bharat News Today

आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के चार प्रोफेसरों ने ‘डिजिटल सीरम प्रोटीन एनालाइजर’ का किया अविष्कार

कुलपति के कुशल निर्देशन में तीन वर्ष में चिकित्सा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में विश्वविद्यालय को अब तक 34 पेटेंट मिले

इटावा सैंफई उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के डॉ विनय कुमार गुप्ता (फार्मोकोलॉजी विभाग) डॉ अजय कुमार (बायोकेमेस्ट्री विभाग) डॉ दुर्गेश एवं डॉ दिनेश कुमार (पीडियाट्रिक विभाग) को उनके नवाचार डिजिटल “सीरम प्रोटीन एनालिसिस व प्रिंटिंग तकनीक” के लिए भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय द्वारा डिजाइन पेटेंट प्राप्त हुआ है यह आविष्कार भारत और विश्व भर में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को और सुलभ और प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण कदम है।
माननीय कुलपति प्रो. डॉ.प्रभात कुमार सिंह ने डॉक्टर्स की टीम को बधाई दी और कहा इस तरह की उपलब्धियां हमारे छात्रों को भी प्रेरित करेंगी जिससे वह भी भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
डॉ विनय ने बताया कि माननीय कुलपति जी के कुशल निर्देशन में विश्वविद्यालय ने चिकित्सा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में विगत तीन वर्षों में 34वां पेटेंट भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया है जो हम सबके लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने बताया कि इस उपकरण से सीरम प्रोटीन परिक्षण में अधिक सटीकता और उपयोग में आसानी होगी और रक्त में प्रोटीन के स्तर की जांच करने में यह उपकरण सहायक होगा।जिससे ऑटोइम्यून विकारों, यकृत रोगों व संक्रमण के निदान में यह उपकरण कारगर सिद्ध होगा, साथ ही एनालिसिस कंपैक्ट उपयोग में आसान है जिससे कोई भी इसका संचालित कर सकता है इसका छोटा आकर इस छोटे अस्पतालों व ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भी उपयुक्त बनता है।
डॉ अजय ने बताया कि यह नया एनालाइजर डिजिटल इंटरफेस के साथ आता है जो डाटा एकत्र करेगा और इसका परिणाम अधिक तेज और सटीक और विश्वसनीय होगा।
डॉ दुर्गेश ने बताया कि यह नया एनालाइजर एक ही उपकरण में कई कार्यो को समेटता है जिससे परीक्षण की प्रक्रिया नमूने के विश्लेषण से लेकर परिणाम तक अधिक कुशल हो जाती है।
डॉ दिनेश ने बताया कि यह उपकरण उन्नत डिजिटल स्वचालन को उपयोग में आसानी के साथ जोड़ता है जिससे सीरम प्रोटीन परीक्षण अधिक तेज सुलभ और भरोसेमंद होता है यह आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल की आवश्यकताओं को पूरा करते हुए पारंपरिक मशीनों की तुलना में बेहतर कार्यक्षमता व सुलभता प्रदान करता है।
प्रतिकुलपति डॉ रमाकांत, संकायाध्यक्ष, डॉ आदेश कुमार चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह एवं समस्त संकाय सदस्यों ने डॉक्टर्स की टीम द्वारा अविष्कृत उपकरण को पेटेंट मिलने पर पूरी टीम को बधाई दी और हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price