लखनऊ।उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 20 नवंबर को मतदान होगा।आज शाम छह बजे प्रचार खत्म हो गया।उपचुनाव का प्रचार खत्म होने से कुछ घंटे पहले पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि यह बाबा साहब को मानने वालों और बाबा को मानने वालों के बीच की लड़ाई है।एक तरफ संविधान को बनाने-बचाने वाले हैं, तो दूसरी तरफ संविधान को मिटाने वाले हैं।अब तक संविधान ने पीडीए की रक्षा की है।अब पीडीए संविधान की रक्षा करेगा।एकता का उद्घोष कीजिए।जय संविधान,जय पीडीए।बता दें कि अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में पिछड़े,दलित,अल्पसंख्यक यानी पीडीए का फॉर्मूला दिया था।
यूपी में नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।इसमें कटेहरी,करहल,मीरापुर,मझवां,सीसामऊ,खैर,फूलपुर,कुंदरकी और गाजियाबाद सदर विधानसभा शामिल हैं।इनमें से आठ सीट के मौजूदा विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुई हैं।
सीसामऊ उपचुनाव सपा विधायक इरफान सोलंकी को अयोग्य ठहराए जाने की वजह से हो रहा है। इरफान सोलंकी को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया था। 2022 के विधानसभा चुनाव में सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी में सपा ने हासिल की थी। भाजपा ने फूलपुर,गाजियाबाद सदर, मझवां और खैर में जीत हासिल की थी। मीरापुर से रालोद ने जीत हासिल की थी।रालोद अब भाजपा की सहयोगी है।कांग्रेस उपचुनाव के मैदान से नहीं है। कांग्रेस इंडिया गठबंधन में शामिल सपा को समर्थन दे रही है।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist