Bharat News Today

यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित,इस तरह चेक करें अपना परिणाम

लखनऊ।यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी।पुलिस भर्ती बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट घोषित कर दिया है।60244 पदों के लिए लगभग लाखों अभ्यर्थियों ने इस बार परीक्षा दी थी।अभ्यर्थियों का ये इंतजार आज रिजल्ट आने के साथ ही खत्म हो गया।अभ्‍यर्थी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्‍ट देख सकते हैं।

कहां चेक करे रिजल्ट

परिणाम uppbpb.gov.in पर जाकर क्लिक कर देख सकते हैं।लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जनवरी 2025 के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित बताया जा रहा है।यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में लगभग 48 लाख पंजीकृत थे,जिसमें से लगभग 32 लाख ने पेपर दिया।यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को हुई थी।

पेपर लीक के बाद दोबारा हुई परीक्षा

पुलिस के लिए आरक्षी (सिपाही) की भर्ती परीक्षा यूपी के 1,174 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई थी।दो शिफ्ट में आयोजित परीक्षा में पहले दिन लगभग 4.50 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।अभ्यर्थी कड़ी सुरक्षा और कई चरणों की जांच के बाद परीक्षा केंद्र में दाखिल हुए थे।इस साल 17 और 18 फरवरी को आयोजित भर्ती परीक्षा पेपर लीक के आरोपों के बाद रद्द कर दी गई थीसजिसके बाद परीक्षा फिर से हुई थी।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price