इटावा- पुलिस लाइन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक का आयोजन सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी,बैठक मे प्रमुख रूप से शहर मे जाम का मुद्दा उठाया गया, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें कहा कि शहर में रेहड़ी पटरी पर व्यापार कर रहे व्यापारियों के लिए अलग वैंडिंग जोन बनाया जाये तभी जाम से मुक्ति संभव है, जिले के ज्यादातर मुख्य बाजार आजादी के समय के बनें हुये हैं, तब से जिले की आबादी और वाहन कयी गुना बड़ गये हैं, कोई भी दुकनदार अतिक्रमण नहीं करना चाहता, बाजारों मे जाम लगनें से व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ता है, परंतु सड़क किनारे लगी दुकानों की वजह से व्यापारियों को मजबूरन सामान आगे बड़ाना पड़ता है
उघोग मंच के जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज नें कहा कि एक तरफ प्रशासन अतिक्रमण हटानें की बात करता है और दूसरी तरफ सरकारी जमीनों पर बाकयदा परमीशन देकर तिब्बती और अन्य बाजार सड़क के किनारे लगाये गये हैं, शास्त्री चौराहे के पास सरकारी जमीन पर अवैध टैक्सी स्टैंड बना है जिस पर कोई ध्यान नहीं देता केवल टैक्सपेयर स्थायी दुकनदारों को टारगेट किया जाता है, ई रिक्शा का रूट तक अभी तक निर्धारित नहीं किया जा सका है, जो दिन भर डग्गामारी कर जाम का कारण बनते हैं,और नाबालिग बच्चे इन्हें चलाते हैं,बुनकर नेता शमशुद्दीन अंसारी नें कहा कि बिजली विभाग लगातार बुनकरों को धमकी दे रहा है ये बंद होना चाहिए,
इस अवसर पर एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव, सिओ सिटी अमित कुमार सिंह, सिओ यातायात द्रविड़ कुमार सिंह,एसडीओ बिजली विभाग आनंद पाल,जलकल अभियंता दुष्यंत वत्स सहित व्यापार मंडल के संरक्षक हाजी शंहशाह वारसी, उपाध्याय अशोक जाटव, मुशतकीम राईन,,धर्मेंद्र यादव सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist