Bharat News Today

हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित एक विधिक जागरूकता शिविर में विद्यार्थियों को पॉक्सो एक्ट के प्रति जागरूक किया

जसवंतनगर/इटावा। हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित एक विधिक जागरूकता शिविर में विद्यार्थियों को पॉक्सो एक्ट के प्रति जागरूक किया गया तथा गुमशुदा बच्चों की खोज व अस्थाई संरक्षण प्रक्रिया बताई गई। छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए गए।
कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचीं महिला थाने की इंचार्ज निर्मला कुमारी ने बताया कि इस कानून के तहत नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराधों और छेड़छाड़ जैसे यौन उत्पीड़न, यौन शोषण और पोर्नोग्राफी के मामलों में कार्रवाई की जाती है। उन्होंने छात्राओं को समझाया कि ऐसी परिस्थितियों से बचाव के लिए वे तुरंत शोर मचा सकती हैं सुनसान स्थान से भीड़ की ओर पहुंच सकती हैं तथा पुलिस की मदद ले सकती हैं। उन्होंने प्रायोगिक तौर पर आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए।
प्रधानाचार्य संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि अपने आसपास बाल विवाह न होने दे इसकी सूचना तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर करें। उन्होंने यह भी कहा कि मार्च 2020 से अब तक यदि किसी बच्चे के पिता या वैध संरक्षक की मृत्यु हो गई हो तो ऐसे बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत पालन पोषण व शिक्षा के लिए ढाई हजार रुपए महीने की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
कार्यक्रम संयोजक पीएलवी- अधिकार मित्र कु. नीरज ने महिलाओं के कानूनी अधिकार बताए तथा नि:शुल्क कानूनी सलाह के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का हेल्पलाइन नंबर 15100 भी नोट कराया। इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता राधा रमण ने किया। उन्होंने बच्चों से संस्कारवान बने रहने की अपील की। इस दौरान पीएलवी लालमन बाथम, राजेंद्र यादव, ऋषभ पाठक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price