इटावा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार सहिंता के अनुपालन मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक नगर/ यातायात के मार्गदर्शन मे क्षेत्राधिकारी यातायात नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह द्वारा यातायात पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों को चैक कर नियमों के पालन हेतु दी गयी हिदायत ।
04.04.2024 को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार सहिंता के अनुपालन मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक नगर/ यातायात के मार्गदर्शन मे क्षेत्राधिकारी यातायात नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह द्वारा यातायात पुलिस बल के साथ चौधरी पेट्रोल पंप लोहन्ना चौराहा, अशोक नगर पर ओवर लोड, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के हूटर ब्लैक फिल्म आदि वाहनो की चेकिंग की गयी जिसमे ब्लैक फिल्म अथवा जातिसूचक/पदसूचक स्टिकर को हटवाया गया ट्रैक्टर ट्राली व ओवर लोडिंग मोडिफाइड साइलेंसर के विरूद्ध अभियान चलाकर 181 वाहनों का चालान काटा गया जिस पर 533500/- रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। साथ ही मोंरंग से भरा ओवर लोड ट्रक पकड़कर खनन अधिकारी को सुपुर्द किया गया।
03.03.2024 को कुल 151 वाहनो का चालान एवं कुल 502000 /- रुपये का शमन शुल्क वसूला गया । दो दिन (दिनांक 03/04.04.2024) में कुल 332 चालान कर कुल 10,3550/- रुपये का शमन शुल्क वसूला गया ।
इस दौरान अभियान के दौरान टीएसआई सूबेदार सिंह, एचसी गुड्डू चंदेल, कांस्टेबल दुर्गेश कुमार, का० श्रीपाल सिंह व चालक मनोज कुमार, पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहें ।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist