Bharat News Today

निशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच कैंप में मरीजों का हुआ परीक्षण रविवार को कचौरा रोड साई मन्दिर पर लगेगा स्वास्थ शिविर

शिवा कॉलोनी मुन्नी अड्डा पर लगा स्वास्थ परिक्षण कैंप_समाजसेवी रामशरण गुप्ता

इटावा। शिवा कॉलोनी मुन्नी का अड्डा पर वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण गुप्ता के सफल प्रयास से लोटस टी एम टी मेडिकल बस कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों की कुशल चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच के साथ नेत्र रोगियों को चश्मा व अन्य रोगियों की जांच के साथ दवा वितरण की गई।



वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण गुप्ता ने बताया की बड़ी संख्या में मरीजों की  जांच के साथ दवा दी गई विगत पूर्व दिनों में लगभग 4 हजार रोगियों का निशुल्क परीक्षण किया गया वहीं कल रविवार को कचौरा रोड साई मन्दिर पर चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा।

डॉ० शफीकुल इस्लाम नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ० शाहवनराय डेंटिस्, डॉ०हरदीक गिलानी फिजिशियन ने मरीजों का परीक्षण किया और परामर्श दिया।

इस अवसर पर हरिओम गुप्ता,श्याम, श्री निवास वर्मा, प्रेम कुमार वर्मा, अंबरीश , धर्मेंद्र जैन, इकरार,रंजीत,आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price