इटावा जसवंतनगर में भीषण गर्मी में बेहाल बेजुबान पक्षियों को पानी पिलाने के लिए यहां नगर के मोहल्ला कोठी कैस्त में परिंडे बांधे गए तथा अन्य लोगों से भी अपने-अपने मोहल्ले में परिंडे बांधने का आवाह्न किया गया।
समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य एवं गोविंद गुप्ता की अगुवाई में परिंडे बांधे गए। उन्होंने बताया कि इन दिनों गर्मी काफी ज्यादा पड़ रही है। बेजुबान पशु पक्षियों को पानी की बहुत आवश्यकता होती है। इसको देखते हुए कोठी कैस्त मोहल्ले में चुनिंदा स्थानों पर पानी के परिंडे बांधे गए जिससे कि पक्षी इनमें पानी पी सकें। उन्होंने कहा कि मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म सेवा है। इसमें भी सबसे बड़ी सेवा पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करना है। उन्होंने कहा कि हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि हम हमारे घर के आसपास परिंडे जरूर लगाएंगे।
इस दौरान मोहन गुप्ता, सुरेश बाबू, सियाराम यादव, नरेंद्र कुमार, जमीलुद्दीन, लालू शर्मा, संजू राठौर आदि शामिल रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist