Bharat News Today

कवि (डॉ) कमलेश शर्मा को  दिल्ली में मिला काव्य सारथी सम्मान


विगत दिवस राजधानी दिल्ली के हिंदी भवन में साहित्य प्रेमी मंडल एवं कविवर कृष्ण राज कृष्ण स्मृति न्यास के तत्वावधान में आयोजित एक सम्मान समारोह में राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कवि डॉ कमलेश शर्मा को प्रतिष्ठित  “काव्य सारथी सम्मान” से अलंकृत किया गया ।
साहित्य प्रेमी मंडल के महासचिव डॉ प्रवीण शुक्ल ने डॉ कमलेश शर्मा का परिचय प्रस्तुत करते हुए उनकी काव्यगत उपलब्धियों का भी जिक्र किया ।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध शायर कवि श्री दीक्षित दनकौरी थे। समारोह की अध्यक्षता कादम्बिनी पत्रिका के पूर्व संपादक डॉ धनंजय सिंह ने की । इस अवसर पर प्रसिद्ध पत्रकार राज कौशिक , डॉ कुंअर बेचैन की सुपुत्री कवयित्री वंदना कुंअर रायजादा , नीरज रायजादा , प्रसिद्ध कवि गजेंद्र सोलंकी , डॉ राजीव राज , नीरज अग्रवाल सहित दिल्ली के अनेक साहित्य मनीषी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
उक्त अवसर पर डॉ कमलेश शर्मा का एकल काव्य पाठ भी हुआ । जिसे बहुत सराहा गया ।

कार्यक्रम का संचालन कवि पी के आजाद ने किया
डॉ कमलेश शर्मा को काव्य सारथी सम्मान मिलने पर अनुराग असफल, गोविंद माधव शुक्ल , कुमार मनोज , डॉ राजीव राज , सतीश अनपढ़ , शिव गोपाल अवस्थी , रौनक इटावी, सुनील अवस्थी ,आदि कवियों तथा शिक्षक नेताओं राजीव गोयल, देवेश शर्मा , नरेंद्र कुमार , भगवान दास , सुरेंद्र दीक्षित , पंकज दीक्षित , प्रमोद शाक्य , दिनेश वर्मा , नीतू वर्मा बिंदु सिंह अजय विक्रम सिंह , अरुण शर्मा , रमाकांत मौर्य , यादुवेंद्र प्रताप सिंह, राजेश सिंह , सुधाकर शर्मा , मुकेश अग्निहोत्री , करतार सिंह नाहर सिंह , रूपेंद्र चौहान , राहुल दुबे , आनंद शर्मा ,जावेद खान आदि ने बधाई दी है

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price