इटावा – जिला प्रशासन इटावा ने बड़ी ही निष्पक्ष्ता और बिना किसी भेद भाव के इस बार का लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराया है। उक्त बात नवनिर्वाचित सांसद इटावा जितेंद्र दोहरे ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के सिविल लाइन स्थित जिला कार्यालय पर कही।
उन्होंने पत्रकार वार्ता में इटावा जिला प्रशासन की खुलकर तारीफ की। प्रेस वार्ता में नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि, हमारे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी के ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा लायन सफारी को अब और भी बेहतर बनाने के साथ साथ ही शहर के लाइन पार इलाके विजयनगर रामनगर फ्रेंड्स कॉलोनी सहित अन्य जगहों पर बरसात के समय जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए वे सबसे पहले प्रयास करेंगे।
एक अन्य सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि आज एनडीए की सरकार आज जरूर बनने जा रही है लेकिन वह ज्यादा दिन तकचलेगी नहीं क्यों कि उनके सहयोगी दल में नीतीश कुमार शामिल है जो कि पलटू राम है उनका कोई भरोसा ही नहीं है कि वे अपने फायदे के लिए कब किसकी सरकार गिरा दें।
विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष का पद पर शिवपाल सिंह यादव को देने की मांग करते हुए कहा कि, इससे पार्टी को प्रदेश में बहुत बड़ी मजबूती मिलेगी। युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर कहा कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पा रही है वे सभी बेरोजगारों के मुद्दे लोकसभा में उठाएंगे। इसी के साथ उन्होंने पंचनद प्रोजेक्ट को और गति प्रदान करने की बात करने के साथ कहा कि,वे किसानों के हित में ही फैसले लेंगे। उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी को वापस आने में 10 साल का लम्बा समय लगा है अब वे निर्वाचित होने के बाद से अपने क्षेत्र की जनता के साथ खड़े है और उनके हर सुख दुख में सबका साथ भी देंगे। अंत में उन्होंने इटावा लोकसभा की समस्त जनता को उन्हें प्यार आशीर्वाद देने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष सपा प्रदीप शाक्य बबलू, महामंत्री वीरू भदोरिया, कोषाध्यक्ष ब्रजेन्द्र यादव,जिला प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी विक्की गुप्ता,जिला सचिव उपदेश मिश्रा,प्रवीन कुशवाहा,दीपी सिंह, राजकुमार यादव, राहुल यादव पाली पप्पू यादव आदि सपा नेता उपस्थित रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist