वृक्षदान बेहद ही पुनीत और पुण्य कार्य अतुल कांत शुक्ला (डीएफओ,इटावा)
इटावा । जनपद इटावा के इटावा फेसबुक क्लब, इटावा के सोशल मीडिया पेज से जुड़े 40 हजारों लोग फेस टू फेस आयोजित हुए सामाजिक संगम में दूर दूर के विभिन्न शहरों से आमंत्रित किए गए थे जिससे कि, वे इटावा की धरती से और अपने लोगों से भावात्मक रूप से हमेशा ही जुड़े रहें और एक दूसरे से कभी आमने सामने भी रूबरू हो सकें इस अनूठी सामाजिक पहल का भव्य शुभारंभ इस वर्ष माया पैलेस इटावा में धूम धाम से आयोजित किया गया। इटावा फेसबुक क्लब द्वारा
कार्यक्रम में जनपद इटावा में अपनी विशिष्ट सेवा प्रदान करने के लिए “विशिष्ट सेवा सम्मान”, 2024 पर्यावरणविद, सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को जनपद में सर्प एवम वन्यजीव रेस्क्यू, व्यापक सर्पदंश जागरूकता एवं रक्तदाता समूह के प्रमुख समाजसेवी शरद तिवारी को लावारिस लाशों के दाह संस्कार और रक्तदान प्रेरणा के लिए प्रदान किया गया।
सामाजिक संगम 2024 के इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी,इटावा अतुल कांत शुक्ला ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि,आज के व्यस्ततम समय में किसी एक जगह कोई बड़ा भव्य सामाजिक कार्यक्रम सफलता से आयोजित करना एक बेहद ही चुनौती पूर्ण कार्य होता है मैं आज आयोजक मंडल को इस भव्य कार्यक्रम के सफल आयोजन की हार्दिक बधाई देता हूं। उन्होंने सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि, जीवन में वृक्षदान करना बेहद ही पुनीत और पुण्य का कार्य होता है। अतः ये पौधे अपने घर ले जाकर लगाए और इनकी पूरी देखभाल भी करें।
उन्होंने सभी को पौधा रोपण की शपथ दिलाते हुए वन विभाग इटावा की ओर से आयोजित वृक्ष भंडारा में मंच से सभी लोगों को नींबू,अमरूद,अनार,बेल पत्र के सैकड़ों पौधे भी वितरित किए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ से विशेष रूप से पधारे पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक और राहुल संस्कृतायन राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता आईपीएस हरीश कुमार ने इटावा की संस्कृति और इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, इटावा की धरती विशिष्ट जनों की धरती रही है। आज हमारे इटावा से 9 एमपी देश की संसद में विराजमान है जो एक अनूठा रिकॉर्ड है । इटावा की धरती चंबल क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास और यादों को संजोए हुए इतिहास के पन्नो में हमेशा के लिए अमर हो चुकी है। उन्होंने इटावा के इतिहास पर लिखी उनकी विशेष पुस्तक “इटावा कल आज और कल” का जिक्र किया जिसमे इटावा जनपद की संस्कृति और मिट्टी की खुशबू विद्यमान है।
मंच से इटावा के कई सुप्रसिद्ध वक्ताओं और अंतराष्ट्रीय हस्तियों जिसमे हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ कुश चतुर्वेदी, राष्ट्रीय कवि कमलेश शर्मा ,प्राचार्य हेंवरा डिग्री कालेज, डॉ शैलेंद्र शर्मा,पर्यावरणविद डॉ राजीव चौहान, वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट इटावा देवेंद्र सक्सेना, गौरैया संरक्षिका सुनीता यादव,कर्मचारी शिक्षक संघ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी अरविंद धनगर, कोमल नेहा,अर्चना सिन्हा,कवि रियाज इटावी,टीम रक्तदाता सहायता समूह, रायपुर से आगे सचिन शर्मा आदि ने अपना संबोधन दिया । कार्यक्रम का विस्तृत परिचय प्रमित दीक्षित ने दिया।
देर शाम कार्यक्रम में आए सभी लोगों को पौधा वितरण के साथ ही भोज के लिए भी आमंत्रित किया गया था।
इस सामाजिक संगम 2024 कार्यक्रम में वन विभाग इटावा द्वारा आयोजित पौधा भंडारा कार्यक्रम में वन विभाग इटावा का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम में इटावा जनपद के विभान्न सरकारी विभागों के कई सम्मानित जनों सहित विभिन्न कवि, साहित्यकार, समाजसेवी, चिकित्सक, व्यापारी, एवम विभिन्न शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।
कार्यक्रम को वन विभाग, इटावा सहित एसएमजीआई ग्रुप इटावा ,मदन हॉस्पिटल इटावा,माउंट लिट्रा जी स्कूल इटावा,ओशन इटावा,पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल इटावा,अरोग्य फिजियोथेरीपी सेंटर,विधि इंटीरियर्स इटावा, सिया देवी मेमोरियल हॉस्पिटल इटावा,ऑलडन ड्राईक्लीनर्स,इटावा,पंडित जी लिट्टी चोखा,कृष्ण पैलेस इटावा द्वारा प्रायोजित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक मंडल के सदस्य एवं क्लब के संस्थापक अजय वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य डॉ आशीष दीक्षित, डॉ आशीष त्रिपाठी,अनंत पालीवाल, एडवोकेट मोहसिन अली, प्रमित दीक्षित, धनंजय चौधरी ने विशेष सहयोग किया।
मंच का सफल संचालन जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आशीष दीक्षित , पर्यावरणविद सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया। अंत में संस्था की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत और आभार प्रकट क्लब संस्थापक अजय वर्मा ने किया।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist