Bharat News Today

हाथरस भगदड़ मामला:बाबा का असली नाम और कुंडली आई सामने,करोड़ों की संपत्ति का मालिक है बाबा

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो चुकी है।जिस नारायण बाबा हरि के सत्संग में भगदड़ मची उसकी पूरी कुंडली सामने आई है।पुलिस की शुरुआती जांच में उसका असली नाम सामने आया है।बाबा का असली नाम सूरज पाल सिंह है।ये जानकारी सूत्रों से मिली है।

पुलिस कांस्टेबल रहा है बाबा

नारायण हरि बाबा पुलिस विभाग में कांस्टेबल रहा है। 1990 के आसपास उसने पुलिस की नौकरी छोड़ी।बाबा का पटियाली तहसील के बहादुर नगर गांव में घर है।ये अमीर खुसरो की जन्मभूमि है इसलिए फेमस जगह है।बाबा की पत्नी उनके साथ रहती है।बाबा के बच्चे नहीं हैं।

बाबा ने बनाई काफी संपत्ति

नारायण हरि बाबा अपने गांव बहादुर नगर में लगभग डेढ साल पहले आया था।गांव की जमीन पर बाबा ने ट्रस्ट बनाया है।राजस्थान में भी बाबा का काफी प्रभाव है और वहां बड़ा आश्रम है। बाबा फिलहाल कहां है ये जांच का विषय है। बाबा के परिवार में माता-पिता की मौत हो चुकी है और बाबा के तीन भाई हैं।

बाबा के तीन ठिकाने

नारायण हरि बाबा के तीन ठिकाने हैं,जिसमें आगरा,अलीगढ़ और राजस्थान है। बाबा के एक भाई की मौत हो चुकी है। आगरा में एक बच्ची की मौत हुई थी।उस समय बाबा ने दावा किया था कि वो बच्ची को जिंदा कर देंगे। उस समय बाबा पर केस हुआ था।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price