Bharat News Today

सामाजिक वानिकी प्रभाग ने अटल पथ पर एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया

इटावा। वन महोत्सव पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान 2024 के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम पर अटल पथ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक वानिकी प्रभाग इटावा के तत्वाधान में किया गया जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सके कि प्रकृति और मां दोनों का ही हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है इसलिए इटावा में अबकी बार एक पेड़ मां के नाम से विशेष मुहिम शुरू की गई है।जिस तरीके से हम अपनी मां की देखभाल करते हैं ठीक उसी तरह प्रकृति की भी देखभाल करें। उक्त उद्गार जिलाधिकारी अवनीश राय ने आयोजित वन महोत्सव एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण कर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
इस अवसर पर अजय कुमार गौतम मुख्य विकास अधिकारी, अतुलकांत शुक्ला डीएफओ,अभिनव रंजन श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी, धीरेंद्र पाल सिंह अपर जिलाधिकारी न्यायिक,कौशल कुमार अतिरिक्त मजिस्ट्रेट,मलखान सिंह एसडीएम, अभयनाथ त्रिपाठी एसपी सिटी,विमल कुमार सिंह एसडीओ वन विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी पौधरोपण किया।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price