Bharat News Today

यूपीयूएमएस में चिन्हित स्थानों पर पौधों को रोपित कर मनाया गया वृक्षारोपण सप्ताह 1 -7 जुलाई तक चला वृक्षारोपण अभियान

इटावा पूरे प्रदेश में एक से सात जुलाई तक वृक्षारोपण सप्ताह मनाया गया। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैंफई में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के तत्वाधान में वृक्षारोपण सप्ताह समापन कार्यक्रम में माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ प्रभात कुमार सिंह ने अमरूद का पौधा लगाया।
उन्होंने कहा कि मानसून के मौसम में सभी लोग सामूहिक और व्यक्तिगत तौर पर पेड़ अवश्य लगाएं और पर्यावरण को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में उपस्थित कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ पीके जैन ने बताया कि वन संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए और पर्यावरण को बचाने के लिए एक से सात जुलाई तक इस विशेष सप्ताह को मनाया गया जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा चिह्नित अलग-अलग स्थान पर पौधों को रोपित किया गया और संस्थान को हरा भरा बनाने के लिए सभी ने संयुक्त प्रयास किया। उन्होंने बताया कि पेड़ और जंगल पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है और यह मनुष्यों को आक्सीजन प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसीलिए हम सबको सामूहिक और सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए जरूर वृक्षारोपण करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में 500 छायादार और फलदार वृक्ष लगाए गए और “एक पौधा मां के नाम” थीम पर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस (बैच 2022) छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन कर वृक्षारोपण के महत्व को बताया।
कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ चंद्रवीर सिंह, डॉ संदीप गुप्ता,डॉ एनपी सिंह,डॉ धीरज श्रीवास्तव, डॉ नरेश पाल,डॉ रश्मि डॉ अनामिका ,डॉ सुगंधी डॉ सोनम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price