इटावा सर्व साधारण के समक्ष में सर्वजन सुखाय पार्टी की स्थिति सौंफ करना चाहता हूँ पार्टी ने इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद व मैनपुरी से अपने लोकसमा प्रत्याशी चयनित कर लिए थे। समाजवादी पार्टी को हमारी पार्टी से बहुत खतरा लगा, समाजवादी पार्टी ने तमाम लालच देकर हमारे प्रत्याशियों को अपने पाले में कर लिया, फिरोजाबाद प्रत्याशी का पर्चा खारिज कराया गया, मेरा कोई भी प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए नहीं रखा, इन परिस्थितियों को देखकर मैंने बहिन मायावती जी से सहयोग का आग्रह किया तब मैंने स्वयं दोनों पार्टियों के गठबन्धन से हाथी चुनाव चिन्ह पर सपा को सबक सिखाने के लिए चुनाव लड़ा, सपा ने झूठी अफवाह फैलाई कि सर्वजन सुखाय पार्टी का बसपा में विलय हो गया। समाजवादी पार्टी के लोग समाज में बैठकर हमारे लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हैं वे हमें अपने रास्ते का काँटा बताते हैं तथा खुलेआम लोगों से कहते हैं कि इस काँटे को रास्ते से हटाना हैं। इसी षडयंत्र के चलते मेरी सुरक्षा में लगा सरकारी गनर बिना कोई कारण बताये हटवाया गया। मैंने पिछले 25 वर्षों से कभी ऐसा नहीं कहा कि मुझे किसी से खतरा है लेकिन आज यह व्यक्तिगत जानकारी के आधार पर कह रहा हूँ। समाजवादी पार्टी के लोगों की इन धमकियों से मैं डरने वाला नहीं हूँ सर्वजन सुखाय पार्टी पूरी ताकत से आगे बढेगी तथा पिछडे, दलित, अल्पसंख्यक व सर्वसमाज के हकवन्चित लोगों के लिए संघर्ष करती रहेगी।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist