Bharat News Today

एसएमजीआई में बाँटे गये टैबलेट

इटावा। सर मदनलाल ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन्स, इटावा के सभागार में बी फार्मा तथा एमबीए के 2022-23,24 पास छात्रों को डिजी शक्ति के तहत उत्तर प्रदेश में अध्ययनतर युवाओं के तकनीकी कौशल विकास हेतु स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण अभियान के तहत टैबलेट वितरित किये गये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ एसएमजीआई के डायरेक्टर डा उमा शंकर शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के डिजी शक्ति प्रोग्राम के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि, यह टैबलेट आपके छात्र जीवन में बहुत महत्वपूर्ण डिवाइस है इसकी सहायता से आप पढ़ाई में मदद के साथ रोजगार की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है और देश दुनियां की तकनीकी की जानकारी प्राप्त कर सकते है।उन्होंने कहा कि,प्रत्येक वस्तु का उपयोग दुरपयोग होता है अब यह आप पर निर्भर है कि आप इस टैबलेट का क्या और कितना उपयोग अपने भविष्य निर्माण में करेंगे।
कालेज के एमबीए तथा बी फार्मा के छात्रों को कालेज के डायरेक्टर डा उमा शंकर शर्मा द्वारा कुल 120 टैबलेट वितरित किए गए। जिनमे एम बी ए के छात्रों को 19 ,बी फार्मा के छात्रों को 112 वितरित किए गए । छात्र छात्राएं भी टेबलेट पाकर बेहद ही खुश दिखाई दिए उन्होंने इसके लिए संस्थान सहित सरकार की योजना को विशेष धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर एसएमजीआई के चेयरमैन डा विवेक यादव ने सभी छात्रों को तकनीकी रूप से सक्षम होने शुभकामनायें देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एसएमजीआई के समस्त शिक्षकगण सहित स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price