महेवा/इटावा। जिला प्रोबेशन अधिकारी व प्रभारी खंड विकास अधिकारी सूरज सिंह की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बैठक का आयोजन किया गया।
ब्लॉक सभागार महेवा में आयोजित उक्त बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत कोई भी पात्र बच्चा योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले समस्याग्रस्त परिवारों के बच्चों का आवेदन करने व आवेदन की विस्तृत प्रक्रिया के विषय में बताया। उन्होंने किशोर न्याय- बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 व आदर्श नियमावली 2016 की कार्यप्रणाली के संबंध में भी विस्तृत रूप से समझाया।
उक्त बैठक में बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड की कार्यप्रणाली के संबंध में वीडियो क्लिप दिखाकर विस्तृत रूप से समझाया। बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोरमा पाण्डेय ने ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक कराने हेतु समझाया।
चौकी प्रभारी एसआई दयानंद पटेल ने कानून की नई धाराओं, बाल अपराधों आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। सदस्य राजेश कुमार दुबे ने पात्र बच्चों के आवेदन भरने की प्रक्रिया समझाई। शिक्षा विभाग से दिनेश कुमार, चिकित्सा विभाग से डी.के. अग्रहरि ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान मीना चौहान, रेखा तिवारी, अल्पना बाथम, राधा रानी, निशा पांडेय, निशा तिवारी, मनोज कुमारी, रेखा दिवाकर, लक्ष्मी चौहान, उर्मिला देवी आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist