Bharat News Today

वैष्णवी ने जमाया राष्ट्रीय ताइक्वांडो स्पर्धा में कांस्य पर कब्जा

इटावा द स्पोर्ट्स हब, कानपुर में आयोजित हुई तीसरी राष्ट्रीय सबजूनियर और कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में इटावा की वैष्णवी यादव ने कांस्य पदक अपने नाम कर अपने जनपद और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनको भारत की पैराओलंपिक खिलाड़ी अरुणा तंवर ने मेडल पहना कर सम्मानित किया।
इटावा ताइक्वांडो के महासचिव रोहित द्विवेदी ने बताया कि वैष्णवी ने कैडेट वर्ग में 148 सेमी लंबाई वर्ग में उत्तराखंड, हरियाणा और गुजरात की खिलाड़ियों को हराकर पदक पर कब्जा जमाया है। वे अत्यंत सूक्ष्म अंतर से रजत पदक से वंचित रह गई।
वैष्णवी के कोच श्यामजी ने बताया कि वैष्णवी पिछले दो साल से अधिक समय से निरंतर ताइक्वांडो अभ्यास कर रही है। यह खेल के प्रति उसकी लगन ही है कि वह पिछले दो साल से लगातार राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक तथा पिछले वर्ष सीबीएसई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह अपनी लगन और मेहनत से इस साल विजित कांस्य पदक को अगले वर्ष स्वर्ण में परिवर्तित करने में सफल रहेगी।
खिलाड़ी की उपलब्धि पर पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है। इटावा ताइक्वांडो के अध्यक्ष इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ. प्रत्युष तिवारी, संरक्षक शीलरत्न शाक्य, एडीएसओ देवेंद्र पाल, कोच हरगोविंद सिंह तथा नेशनल रेफरी मु. रजिन हैदर ने खिलाड़ी को बधाई दी।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price