इटावा जनपद 01.09.2024 अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
31.08.2024 की दोपहर थाना सिविल पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि थाना क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन के पास नुक्कड़ चाय पर जितेंद्र मोर्य पुत्र नत्थू लाल मौर्या निवासी ग्राम मोहल्ला गोटिया मकान नंबर 418 थाना प्रेम नगर बरेली हाल पता भारतीय राखी नर्सरी अंबेडकर चौराहे के पास थाना सिविल लाइन जनपद इटावा द्वारा मोनू यादव पुत्र कमल सिंह यादव निवासी मनोज हॉस्पिटल के पास मंडी रोड फर्रुखाबाद रोड थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई ।
सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा जनपदीय फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी तथा अभियुक्त जितेन्द्र मौर्या पुत्र नत्थूलाल मौर्या को दुकानदार एवं थाना सिविल लाइन पुलिस की तत्परता के चलते घटनास्थल नुक्कड़ चाय दुकान से समय करीब 13.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया ।
मृतक की माता वादिनी रमाकान्ती पत्नी कमल सिंह निवासिनी ग्राम जुगरामऊ थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा द्वारा थाना सिविल लाइन पर तहरीर दी गयी कि जितेन्द्र मौर्या पुत्र नत्थूलाल मौर्या पुराने अभियोग को लेकर मेरे पुत्र मोनू यादव उर्फ रोहित यादव से रंजिश मानता था इसी कारण उसने 31.08.2024 को दोपहर समय करीब 12.00 बजे मेरे पुत्र को नुक्कड़ चाय रेलवे स्टेशन के पास बुलाया और सुलह समझौता का दबाव बनाने लगा तथा गाली गलौज करते हुये उसके गले व पेट में चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी । जिसके संबंध मे थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 181/2024 धारा 103(1)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. जितेन्द्र मौर्या पुत्र नत्थूलाल मौर्या निवासी अम्बेडकर नगर थाना सिविल लाइन जनपद इटावा उम्र 24 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 181/2024 धारा 103(1)/352 बीएनएस थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।
बरामदगी
1. 01 चाकू (आलाकत्ल )
2. 01 मोबाइल ।
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 181/2024 धारा 103(1)/352 बीएनएस थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।
2. मु0अ0सं0 03/2023 धारा 366 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा ।
पुलिस टीम- निरी0 यशवन्त सिंह प्रभारी थाना सिविल लाइन, निरी0 शैलेष निगम, हे0का0 जगपाल, हे0का0 धनंजय सिंह, का0 अमरनाथ प्रजापति, का0 यशवर्धन सिंह, का0 कमरूद्दीन ।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist