अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान गोमती नगर लखनऊ के प्रेक्षाग्रह मे, उत्तर प्रदेश फेडरेशन आफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज का 39 वां प्रानतीय अधिवेशन प्रदेश के सैकड़ो कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय एवं विभिन्न जनपदों के प्पदाधिकारी ने एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजीव यादव के नेतृत्व मैं प्रतिभा किया। प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजीव यादव ने अपने संबोधन में कर्मचारियों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं सहित पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया। उन्होंने कहा पुरानी पेंशन बहाली होने तक कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी इसके लिए होने वाले हर संघर्ष में पूरी क्षमताओं के साथ समर्थन करेंगे।
अधिवेशन को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री अरविंद धनगर ने कहा की सरकार द्वारा एनपीएस के स्थान पर यूपीएस लागू करना कर्मचारियों के साथ एक छलावा है। कर्मचारियों को जनप्रतिनिधियों की तरहकेवल और केवल पुरानी पेंशन ही स्वीकार्य है। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजीव वाल्मीकि ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए होने वाले हर संघर्ष में पूरी क्षमताओं के साथ सहयोग करने की घोषणा की।
अधिवेशन में प्रतिभा करने वाले अन्य पदाधिकारियों में अनिल बाजपेई, आनंद प्रकाश शुक्ला, पंकज चौधरी, अरुण प्रकाश, शिव शंकर यादव, अवधेश कुमार, चंचल सिंह, राहुल कुमार सिंह, वीरू दस, सुनील टैगोर, मनोज कुमार, राकेश कुमार, मनीषशुक्ला, रामकुमार शाक्य, सुदीप कमल, आनंद यादव, महेंद्र सिंह यादव, वीर सिंह राजपूत, अजय राय, शिवरतन कठेरिया, जीवन पहलवान, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इरशाद सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist