Bharat News Today

अपर्णा यादव ने संभाला महिला आयोग में पदभार, कहा-पीएम मोदी परशुराम,पहले मैं एकलव्य थी अब अर्जुन हूं

लखनऊ।समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू भारतीय जनता पार्टी की नेता अपर्णा यादव ने बुधवार को राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया।कार्यभार संभालने के बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी सरकार ने मुझे एक जिम्मेदारी दी है। मैं 2014 से महिलाओं के कल्याण के लिए काम कर रही हूं।

अपर्णा यादव ने भाजपा परिवार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना परशुराम और खुद की तुलना एकलव्य से की।अपर्णा ने कहा कि प्रतिभाशाली होने के बावजूद उन्हें अवसर नहीं दिया जा रहा था।अब वह अर्जुन की तरह काम करेंगी।अपर्णा ने कहा कि मैं भगवान से मुझे शक्ति देने के लिए प्रार्थना करती हूं ताकि मैं पूरी ताकत के साथ अपना काम जारी रख सकूं। मैंने समाज सेवा से शुरुआत की और अब मैं राजनीति में हूं, वरिष्ठों और बुजुर्गों के आशीर्वाद से मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा काम करना जारी रखूंगी।

अपर्णा यादव ने इन अफवाहों को भी खारिज करने की कोशिश की कि विधानसभा चुनाव का टिकट न मिलने या कोई अन्य जिम्मेदारी न मिलने से वह भाजपा से नाराज हैं।अपर्णा ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश सरकार,संगठन और मेरी पार्टी की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी,जो लोग मुझे जानते हैं,वे जानते हैं कि मेरा काम महिलाओं के मुद्दों पर केंद्रित रहा है,चाहे वह निर्भया मामले या हाल ही में कोलकाता के मामले में विरोध प्रदर्शन करना हो।

अपर्णा यादव ने कहा कि नाराज़गी जैसी बात का कोई औचित्य ही नहीं है।यह पूछे जाने पर कि क्या वह 2022 में विधानसभा चुनाव का टिकट न मिलने पर भाजपा से नाराज हैं तो उन्होंने कहा कि जब आप एक परिवार में होते हैं, तो सभी को अपनी बात रखने का अधिकार होता है। इसका मतलब यह नहीं है कि कोई परेशान या नाराज है। इससे पहले यह अटकलें थी कि वह महिला आयोग में मिले पद से संतुष्ट नहीं है। इसलिए वह भाजपा नेतृत्व से नाराज हैं।

बता दें कि इससे पहले अपर्णा यादव ने सोमवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और इन अफवाहों पर विराम लगा दिया कि वह फिर से सपा में शामिल होंगी।अपर्णा यादव जनवरी 2022 में भाजपा में शामिल हुई थीं।

बताते चलें कि अपर्णा यादव को 3 सितंबर को राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया था,लेकिन अपर्णा अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। इसलिए अटकलें चल रहीं थी वह नाराज चल रही हैं। पिछले हफ्ते राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बबीता चौहान को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष और अपर्णा यादव और चारू चौधरी को एक वर्ष की अवधि के लिए या राज्य सरकार के निर्णय तक उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया था।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price