Bharat News Today

इटावा सदर तहसील स्थिति शहीद स्तंभ की दुर्दशा, लोगों नें बनाया कूड़ा घर,अमर शहीदों एंव स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की याद में बनाये गये थे स्तंभ, झूठे चाय के कुल्हड़ डालते हैं आने जाने वाले लोग और स्थानीय

इटावा-राम मनोहर लोहिया कपंनी बाग में पार्किंग ठेका शुरू होनें से नित्य बाग में ठहलनें वालों नें आपत्ति जताई है, लोगों का कहना है कि पर्ची पर कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है, ठेकेदार और उनके कर्मचारियों के व्यवहार से भी लोग आहत हैं, नित्य दूर से अपने वाहनों से यहां आने वालों लोगों नें बताया कि पूरे परिसर मे हम कहीं अपना वाहन खड़ा करें, ठेकेदार के कर्मचारी अभद्रता करते हैं, कंपनी बाग सुरक्षित क्षेत्र हैं यहां कभी वाहन चोरी आदि की घटना नहीं होती क्योंकि वाहन बाग की बाहरी दीवार के अन्दर व्यवस्थित रूप से खड़े होते रहे हैं, इस पार्क में ज्यादातर बरिष्ठ नागरिक, संभ्रांत जन और महिलाएं आदि स्वास्थ्य लाभ योगा आदि करनें आते हैं,इसलिए यहां पार्किंग ठेका गैरजरूरी है

इटावा-राम मनोहर लोहिया कपंनी बाग में पार्किंग ठेका शुरू होनें से नित्य बाग में ठहलनें वालों नें आपत्ति जताई है, लोगों का कहना है कि पर्ची पर कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है, ठेकेदार और उनके कर्मचारियों के व्यवहार से भी लोग आहत हैं,

नित्य दूर से अपने वाहनों से यहां आने वालों लोगों नें बताया कि पूरे परिसर मे हम कहीं अपना वाहन खड़ा करें, ठेकेदार के कर्मचारी अभद्रता करते हैं, कंपनी बाग सुरक्षित क्षेत्र हैं यहां कभी वाहन चोरी आदि की घटना नहीं होती क्योंकि वाहन बाग की बाहरी दीवार के अन्दर व्यवस्थित रूप से खड़े होते रहे हैं, इस पार्क में ज्यादातर बरिष्ठ नागरिक, संभ्रांत जन और महिलाएं आदि स्वास्थ्य लाभ योगा आदि करनें आते हैं,इसलिए यहां पार्किंग ठेका गैरजरूरी है

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price