Bharat News Today

गाड़ी पुरा कबाड़ी बाजार अतिक्रमण हटानें पहुंची नगरपालिका टीम,व्यापारियों नें किया विरोध

इटावा कुछ हिन्दू वादी संगठनों की शिकायत पर नगरपालिका की टीम कबाड़ी बाजार मार्केट पहुंची और स्थानीय कबाड़ व्यापारियों को अतिक्रमण तुरंत हटाने की हितायत दी,स्थानीय व्यापारियों के बुलानें पर मौके पर पहुंचे व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें नगरपालिका टीम से बात की और कहा कि इस समय घरों मे दिवाली की सफाई चल रही है, इसलिए कबाड़ी बाजार मे ज्यादा सामान आ रहा है परंतु सड़कों पर कोई सामान नहीं है सड़कें पूर्णता साफ हैं, कुछ लोग केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए धर्म विषेश के व्यापारियों को निशाना बनाना चाहते हैं, इन लोगों की साम्प्रदायिक राजनीति के इतिहास से पूरा शहर वाकिफ है,

व्यापार मंडल के शहर उपाध्यक्ष मु.दिलशाद नें कहा कि गाड़ीपुरा रोड पर वनवे व्यवस्था लागू नहीं है जिस कारण कभी कभार स्कूल आदि बसे जब निकलती हैं तो जाम लग जाता है, इसमेँ स्थानीय व्यापारियों का दोष नहीं है, सामान आता है तुरंत गोदामों मे चला जाता है

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price