Bharat News Today

महाभारत कालीन प्राचीन शिव मंदिर में उमड़ा भक्तों का रेला कांवरियों ने भी जलाभिषेक कर मांगा आशीर्वाद

पत्रकार स्वामी शरण श्रीवास्तव की रिपोर्ट
लखना इटावा महाभारत काल में कौरवों द्वारा पांडवों को दिए गए अज्ञातवास की सजा के दौरान युधिष्ठिर सहित सभी भाई एवं द्रोपदी इसी घने बीहड़ में आकर रुके थे और उन्होंने कई स्थानों पर भगवान शंकर की स्थापना कर पूजा अर्चना की थी उसी में प्रमुख है यमुना नदी के ठीक उत्तर में स्थित हमीरपुरा का प्राचीनतम शिव मंदिर जहां सैकड़ों वर्षों से भगवान भोले की पूजा अर्चना होती चली आ रही है महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर इस क्षेत्र के जहां सभी कांवरिया गंगा नदी से जल लाकर भगवान शंकर का जलाभिषेक करते हैं वही इस क्षेत्र सहित जनपद के तमाम क्षेत्रों से भी भक्त आकर भगवान भोले का जलाभिषेक कर मन्नते मांगते हैं
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जहां कांवरिया रात भर चलकर भगवान शंकर का अभिषेक करते हैं वही प्रातः 4:00 बजे से ही भक्तों का तांता लग जाता है जो देर शाम तक चलता रहता है यहां पर आने वाले भक्तों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है भक्तगण जंगली एवं खस्ताहाल रास्ते से गुजर कर मंदिर तक पहुंचते हैं भक्तों का आने का सिलसिला इतना अधिक है कि सकरी रास्ते मैं कभी-कभी जाम लग जाता है जिससे भक्तों को काफी परेशानी होती है जय भोले सेवा समिति बकेवर के अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि विगत 14 वर्षों से वह यहां फलाहारी भंडारा करते चले आ रहे हैं और उन्होंने यह देखा है कि यहां भक्तों की तादाद निरंतर बढ़ रही है मंदिर पर किसी भी प्रकार की व्यवस्था ना होने के बाद भी कभी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं होती है और इसे भगवान शंकर का आशीर्वाद मानते हैं जय भोले सेवा समिति जिसमें सर्वेश पोरवाल संजू शर्मा अजय तिवारी संजू दुबे विपिन दीक्षित मनोज दीक्षित पंकज शुक्ला गौरव दीपक शैलेंद्र कुमार सज्जन कुमार केस सिंह बृजेंद्र कुमार देवेंद्र कुमार गोविंद कुमार देवांशु चिंटू पाल एवं निर्मल सिंह जैसे परिश्रमी कार्यकर्ताओं के कारण भंडारे का कार्यक्रम व्यवस्थित रूप से चला आ रहा है
सब्दलपुर ग्राम से मंदिर तक सड़क निर्माण होना बहुत जरूरी है
हमीरपुर शिव मंदिर तक पहुंचने के लिए सब्दलपुर ग्राम तक लखना चकरनगर मार्ग से पक्की सीसी रोड बनी है लेकिन उसके बाद मंदिर तक कच्चा मार्ग बना है जिससे भक्तगणों को आना जाना पड़ता है लेकिन भारी यातायात के कारण यह मार्ग धूल से बुरी तरह भर जाता है जिसके कारण पैदल यात्रियों सहित वाहन से जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है यहां से गुजरने वाले सभी भक्तजनों की प्रशासन से जोरदार मांग है की सब्दलपुर ग्राम से लेकर मंदिर तक सीसी रोड का निर्माण कराया जाए

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price