Bharat News Today

डीपीएस की श्रंगारिका गुप्ता ने प्रथम प्रयास में पाई कैट परीक्षा में सफलता

इटावा दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा श्रंगारिका गुप्ता ने प्रथम प्रयास में ही देश की प्रतिष्ठित कैट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जनपद और अपने विद्यालय का मान बढ़ाया है । कैट परीक्षा में उसने 99.82 परसेंटाइल हासिल किया है वह कहती है कि उसने फरवरी 2022 से ही इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। कटरा फतेह महमूद खान की निवासी श्रंगारिका के पिता विजय भान गुप्ता एवं माता गीता गुप्ता दोनों ही व्यवसायी है उन्होंने कहा कि, उसे किताबे पढ़ना मूवी देखना और घूमना बेहद पसंद है। अब कैट परीक्षा में सफल होने के उपरांत उसे देश के सभी बड़े आई.आई.एम. से प्रवेश के लिए काल आ रही है। श्रंगालिका को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत राष्ट्रीय इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क मे सर्वोच्च स्थान रखने वाले मैनेजमेंट कॉलेज आई.आई.एम. अहमदाबाद,कोलकाता,लखनऊ, इंदौर एवं कोझिकोड से एडमिशन का आमंत्रण प्राप्त हुआ है जिसके पश्चात
श्रंगारिका ने आईआईएम अहमदाबाद से एम.बी.ए. करने का फैसला लिया है। उसकी इस बड़ी सफलता में परिवार के सदस्यों और उसके करीबी दोस्तों का महत्वपूर्ण योगदान है जिनके सहयोग के बिना इतनी बड़ी सफलता पाना मुमकिन नहीं था। श्रंगारिका ने बताया कि उसने नोएडा में नोकिया कंपनी में कार्यरत रहते हुए ही कैट एग्जाम की तैयारी शुरू कर दिया था। सुबह ऑफिस जाने से पहले 2 घंटे और शाम में लौटकर 2–3 घंटे रोजाना लगातार पढ़ाई की। शनिवार एवं रविवार को वे 7–8 घंटे पढ़ाई करती थी। श्रंगारिका अपनी सफलता का श्रेय भगवान,माता पिता,शिक्षक,बहनें और दोस्तो को देती है। वे जब भी हताश या परेशान होती थी तो स्कूल के सभी शिक्षकों ने उनकी खूब हौसला अफजाई की। ज्ञात हो कि,श्रंगारिका ने वर्ष 2016 में डीपीएस इटावा से 12th में विज्ञान वर्ग में जिले में पहला स्थान भी प्राप्त किया था। वर्ष 2021 में उन्होंने एन.आई.टी. सूरत से द्वितीय स्थान के साथ बीटेक की डिग्री भी हासिल की है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price