Bharat News Today

इटावा कल आज और कल पुस्तक नही एक गौरवशाली इतिहास है – हरीश कुमार

इटावा चकरनगर । इटावा औरैया के गौरवशाली इतिहास पर संयुक्त रूप से लिखित राहुल सांकृत्यायन राष्ट्रीय पुरुस्कार से पुरुस्कृत पुस्तक इटावा कल आज और कल के लेखक एवम पूर्व पुलिस महानिरीक्षक रहे आईपीएस हरीश कुमार को उनके एक दिवसीय इटावा प्रवास पर तहसील चकरनगर थाना सहसों के अंतर्गत हनुमंतपुरा चौराहे स्थित श्री हरी गेस्ट हाउस में आयोजित एक भव्य स्वागत समारोह में स्वागत कर सम्मानित किया गया । स्वागत समारोह में पूर्व डीआईजी आईपीएस हरीश कुमार ने उनकी पुस्तक इटावा कल आज और कल पर परिचर्चा करते हुए बताया कि,इस पुस्तक को मिला राष्ट्रीय सम्मान मेरा नहीं बल्कि इटावा और औरैया के गौरवशाली इतिहास और ऐतिहासिक लोगों का ही सम्मान है उन्होंने कहा कि,इस पुस्तक में चंबल यमुना के बीहड़ों सहित चंबल के बागी रहे सभी ऐतिहासिक लोगों के नाम दर्ज है साथ ही इटावा के प्रसिद्ध लोकगीत,मुहावरे एवम प्रसिद्ध वस्तुओं सहित कई ऐसी कई अन्य वस्तुओं के नाम भी लिखे गए है जो हमारी भावी पीढ़ी के लिए एक ऐसी अनोखी ऐतिहासिक जानकारी है जो इससे पहले कभी इनके सामने ही नहीं आई न कभी उन्होंने सुनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि, इटावा औरैया के प्रतियोगी छात्र छात्राएं इस पुस्तक से इंटरव्यू की तैयारी कर सकते है उन्होंने दावा किया कि भविष्य में किसी भी इंटरव्यू में इटावा के इतिहास पर इस पुस्तक से बाहर कोई भी प्रश्न नही पूछा जायेगा। कार्यक्रम के अगले क्रम में उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध लोक गायिका नैना गौतम के द्वारा आल्हा ऊदल पर शानदार लोक गायन प्रस्तुति दी गई। इसी कार्यक्रम में पधारे जनपद इटावा के वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने उपस्थित ग्रामीण जनसमूह को सर्पदंश से बचाव एवम उपचार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सज्जन सिंह राजावत प्रधान ने की। सम्मानित मंच पर ब्लॉक प्रमुख राकेश यादव अनुरुद्ध सिंह चौहान, सतेंद्र राजावत बालमुकुंद सिंह चौहान,पप्पू तिवारी, जनवेद सिंह परिहार,भूपेंद्र चौहान,विपिन दुबे (अजीतमल) ,शीलू राजावत,गुलशन शर्मा, रोहित सिंह राजावत,लला परिहार, रमाकांत परिहार, रणवीर सिंह चौहान जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद इटावा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित निवासी गणो में कल्लू राजावत अभिषेक शर्मा,सज्जन सिंह ग्राम प्रधान सिंडोस ब्लाक प्रमुख चकरनगर दद्दा जी,सुनील गुप्ता आदि उपस्थित रहे। उक्त स्वागत कार्यक्रम को कल्लू राजावत सहित अभिषेक सिंह चौहान,सज्जन सिंह राजावत की टीम ने सफल बनाया। कार्यक्रम का सफल आयोजन अभिषेक सिंह चौहान के संयोजन में किया गया। मंच का सफल संचालन सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में युवा भाजपा नेता सतेंद्र सिंह राजावत ने किया।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price