जसवंतनगर- दशलक्षण महापर्व के बाद श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर लुधपुरा में जलधारा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया इंद्र स्वरूपो ने श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन आदि किया। रात्रि में भजन संध्या के साथ-साथ क्षमा वाणी पर्व भी मनाया गया।
पूजन पाठ के साथ जिनेंद्र भगवान के समक्ष जलधारा डाली गई जिसमें विजय जैन को श्रीजी को विराजमान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उन्होंने संयम मार्ग को अपनाते हुए विशेष त्याग आदि किया एवं इंद्र विकास जैन, रजत जैन, काव्य जैन, सत्यप्रकाश जैन, राहुल जैन, प्रिंस जैन, राजकुमार जैन आदि ने भी अपनी योग्यता अनुसार नियम लिये। इस प्रसंग पर सभी ने इन सब के पुण्य की बहुत-बहुत अनुमोदना एवं प्रशंसा की।
साधर्मी अंजलि जैन के नेतृत्व में रेखा जैन, बिंदु जैन, विमल जैन, मधु जैन, डॉली जैन, विद्यादेवी जैन, अनीता जैन आदि के द्वारा श्री जी के भजन गाते हुए आरती भक्ति आदि की गई। जलधारा के दौरान युवा भजनों एवं मधुरला गीत पर थिरकते दिखे। भगवान की जयकारों से समूचा प्रांगण भक्ति विभोर हो गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष देवेंद्र जैन, बल्ले जैन, प्रवीन जैन, राजीव जैन, निक्के जैन, अजय जैन, वीरेंद्र कुमार जैन दादा, प्रदीप जैन, राजा जैन आदि का सहयोग रहा।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist