Bharat News Today

इटावा वन्य प्राणि सप्ताह का आयोजन सफारी पार्क में किया गया

डीपीएस ĺ की चल वैजयंती जीती इटावा सफारी पार्क ने आयोजित की थी प्रतियोगिता

इटावा। वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण एवं सवर्धन हेतु जन जागृति उत्पन्न करने के उद्देश्य से वन्य प्राणि सप्ताह का आयोजन इटावा सफारी पार्क में किया गया था जिसमे सफारी पार्क की निदेशक श्रीमती दीक्षा भण्डारी के निर्दशन में वन्य प्राणि सप्ताह में प्रतियोगिताओ का आयोजन अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में किया गया। जिसमें जनपद इटावा के कई स्कूल के सैकड़ों छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया था इसी वन्यप्राणि सप्ताह की प्रतियोगिताओ के प्रारम्भिक राउण्ड में 27 टीमों ने प्रतिभाग किया था जिसमें विजेता 6 टीमों को फाइनल राउण्ड में चयनित किया गया। चयनित टीमों के 05 राउण्ड आयोजित कराए गए जिसमें वन्यजीवों के सम्बन्ध में प्रश्नोत्तरी एवं विजुअल प्रश्न बच्चों से पूछे गए। सभी टीमों के मध्य काफी कड़ा मुकाबला रहा। आखिरी राउण्ड के अंत में दो टीमों में द्वितीय विजेता हेतु मुकाबला का ड्रा हुआ जिसमें दोनों ही टीमों के मध्य रैपिड फायर राउण्ड कराकर द्वितीय विजेता को चयनित किया गया। जिसमे दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वन्यप्राणी सप्ताह की ओवर ऑल चल वैजयंती अपने विद्यालय के नाम कर ली। पुरुस्कार वितरण के अवसर पर सफारी पार्क की निदेशक श्रीमती दीक्षा भंडारी सहित उप निदेशक जयप्रकाश सिंह,क्षेत्रीय वन अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव, बायोलाॅजिस्ट बी0एन0 सिंह,फील्ड सुपरवाइजर श्रीप्रकाश शुक्ला,शशांक पटेल आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन पर दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल भावना सिंह सहित चेयरमैन डॉ विवेक यादव, वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव ने सभी प्रतिभागी बच्चों सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों को भी इसी तरह से लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रोत्साहित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं हैं।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price