Bharat News Today

शरदीय नवरात्र की शुरुआत पर,काली वाहन मंदिर पर इटावा नगरपालिका अध्यक्ष नें किया बिजली,पेयजल आदि की व्यवस्था का निरीक्षण

नगरपालिका अध्यक्ष नें किया, बिजली, पेयजल आदि की व्यवस्था का निरीक्षण
शरदीय नवरात्र की शुरुआत पर नगरपालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में काली वाहन मंदिर पर चला विषेश,स्वच्छता अभियान

इटावा-आज कालीवाहन मंदिर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता की मौजूदगी में शरदीय नवरात्र के प्रारंभ पर मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया,नगरपालिका अध्यक्ष नें मंदिर की पेयजल, बिजली, आदि की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आनें वाले श्रद्धालुओं कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए, मंदिर परिसर में सफाई कर्मचारियों, और ईल्कटिशियन की टीम बराबर मौजूद रहे, उन्होंने कहा कि सभी बिजली के पाइंट चैक कर लिए जायें कहीं से तार खुले न रहें,उन्होंने भक्तजनों और मंदिर परिसर में लगे दुकनदारों से भी अनुरोध किया कि व्यवस्था में सहयोग करें,दुकानें आगे बड़ा कर न लगायें तथा अपनें वाहन तय स्थानों पर भी लगायें, अपनें साथ आनें वाले बच्चों का विषेश ख्याल रक्खें,इस अवसर पर ईओ नगरपालिका विनय कुमार मणि त्रिपाठी, नगरपालिका के स्वच्छता अभियान के ब्रांड ऐबेंसडर आलोक दीक्षित,मुख्य सफाई निरीक्षक एन एल कुशवाहा, शिवम पाल,राहुल यादव, अर्चित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price