Bharat News Today

कर्मक्षेत्र महाविद्यालय में सरदार पटेल जयंती समारोह का होगा आयोजन

उ.प्र.सरदार पटेल विचार मंच के तत्वावधान में हो रहा है आयोजन

इटावा। भारत की राष्ट्रीय एकता और अखंडता के शिल्पकार, भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मोत्सव के पूर्व दिवस पर 30 अक्टूबर सोमवार को उ. प्र. सरदार पटेल विचार मंच के तत्वावधान में कर्मक्षेत्र महाविद्यालय में सरदार पटेल जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव मुख्य अतिथि तथा प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं टांडा के विधायक राममूर्ति वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में पधार रहे हैं। इसके अलावा युवा समाजवादी नेता तथा जिला सहकारी बैंक इटावा के अध्यक्ष आदित्य यादव अंकुर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव तथा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता भी विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित रहेंगे। केके कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय शंकर वर्मा समारोह के स्वागताध्यक्ष तथा प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। आशीष पटेल ने बताया कि कुर्मी समाज की महिलाओं द्वारा भारतीय लोक जीवन के पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जायेंगे।आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने नागरिकों से समारोह में समय से पधारने की अपील की है। प्रेस वार्ता में देशराज वर्मा, अतुल वर्मा डीसीबी मैनेजर, पूर्व सभासद विमल वर्मा, आशीष कोस्टा, विनय वर्मा, अवनीश कुमार, डॉ समित वर्मा आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – विकार अहमद ( प्रबन्ध संपादक )
भारत न्यूज टुडे

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price