Bharat News Today

गुरुद्वारा सिंह सभा अफजलगढ़ की ओर से, केवीआर अस्पताल काशीपुर ने निःशुल्क हड्डियों की जांच का शिविर लगाया

अफजलगढ़ में स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा अफजलगढ़ की ओर से, केवीआर अस्पताल काशीपुर ने निःशुल्क हड्डियों की जांच का शिविर लगाया गया। इसमें प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तरूण सोलंकी ने अपनी टीम के साथ, शिविर में आने वाले 150 लोगों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाई वितरित की। शिविर का शुभारंभ गुरूद्वारा सिंह सभा अफजलगढ़ कमेटी व डॉक्टर तरूण सोलंकी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर तरूण सोलंकी ने बताया कि शिविर में मरीजों की बोन डेंसिटी के साथ, ब्लड प्रेशर व शुगर की भी जांच की गई। शिविर में पहुंचे रोगियों ने अपनी जांच कराई। उन्होंने कहा कि अक्सर लोग हड्डी के रोगों को गंभीरता से नहीं लेते हैं।

अगर शुरुआत में उनकी पहचान हो जाए तो हालात गंभीर होने से रोके जा सकते हैं। मौजूद हालात में प्रत्येक व्यक्ति में विटामिन डी की कमी रहती है, जिसके कारण हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और उनमें दर्द रहने लगता है। हड्डियों की बीमारी से बचने के लिए जरूरी है कि लोग खानपान में लापरवाही न बरतें और समय समय पर चेकअप करवाते रहें। इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा अफजलगढ़ कमेटी ने शिविर में शामिल सभी डाक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी जनता की सेवा के लिए निःशुल्क स्वास्थ शिविर समय समय पर लगता रहेगा। निःशुल्क जांच शिविर में सुच्चा सिंह, अवतार सिंह, अजबिन्दर सिंह बिस्ला, कुलविन्दर सिंह, रजविन्दर, पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह, मनजिन्दर सिंह, गुरूदेव सिंह व गुरविन्दर सिंह आदि का शिविर को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। अफजलगढ़ से शूजाउद्दीन अंसारी की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price