Bharat News Today

राजोद अर्चना विद्यापीठ की लापरवाही से , 10 वी 12 वी की बोर्ड परीक्षा से वंचित हुए , छात्र छात्राओं ने किया मार्ग पर चक्काजाम

राजोद , सरदारपुर तहसील के ग्राम राजोद स्थित निजी स्कूल के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा से वंचित रह गए हैं सोमवार को सुबह जब सुबह विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे तो उनके पास प्रवेश पत्र नहीं था स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थीयों को आज परीक्षा के पहले प्रवेश पत्र नहीं होने से विद्यार्थीयों को कक्षा में प्रवेश नहीं दिया गया पूरे साल पढ़ाई करने के बाद आज अचानक परीक्षा में शामिल नहीं होने से नाराज़ विद्यार्थी सहित पाठकों ने सरदारपुर – बदनावर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया
सूचना के बाद राजोद पुलिस टीम मौके पर पहुंची व परिजनों से चर्चा की

जानकारी के अनुसार ग्राम राजोद में मुख्य मार्ग पर अर्चना विद्यापीठ नाम से निजी स्कूल संचालित होता है स्कूल प्रबंधन द्वारा कक्षा 10 वी व 12 वी की पढ़ाई को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के कई बच्चों का एडमिशन किया था साल के अंत में अब बोर्ड परीक्षा की बारी आई तो बच्चे परीक्षा से वंचित रह गए सोमवार को 10 वी बोर्ड परीक्षा के 31 विद्यार्थी व12 वी कक्षा के 44 से अधिक विद्यार्थियों को अभी तक प्रवेश पत्र नहीं मिला है जिसके कारण ही चक्काजाम किया गया निजी स्कूल अर्चना विद्यापीठ पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए पालकों ने प्रशासन से तुरंत ही बच्चों के भविष्य को देखते हुए निर्णय लेने की बात कही साथ ही उक्त निजी स्कूलों संचालकों पर कार्यवाही की मांग की है
मौके पर सरदारपुर एसडीएम विशाल धाकड़ सहित आला अधिकारियों द्वारा विद्यार्थीयों के पालकों से चर्चा की जा रही है

प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

विद्यार्थियों के पालकों के अनुसार आज से कक्षा 10 के बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ हुई है 6 फरवरी से 12 वी के बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ होना है ऐसे में विद्यालय द्वारा बच्चों को परीक्षा के प्रवेश पत्र नहीं दिए गए तथा कल रात तक आज सुबह दिए जाने की बात कही जा रही थी आज सुबह भी जब विद्यालय पहुंचे तो विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिल सकें
इसके बाद बच्चों का भविष्य अधर में अटक गया है बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित हो गए हैं ऐसे में प्रशासन तुरंत की कार्रवाई करें और इन बच्चों के भविष्य को लेकर निर्णय ले

एमपी मध्यप्रदेश
जिला धार
जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price