मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि सुशासन की पहली शर्त है सुरक्षा और इसके लिए जरूरी है कि पुलिस का इकबाल बना रहे। हम भरोसा दिलाते हैं कि पुलिस का इकबाल नहीं गिरने देंगे। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण में खूब पसीना बहाने की सलाह दी, ताकि उन्हें ड्यूटी के दौरान अपना खून न बहाना पड़े।
ये बातें सीएम योगी ने लखनऊ स्थित इंदिरा प्रतिष्ठान में वर्ष 2021-22 की परीक्षा के नवनियुक्त उप निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद कहीं। सीएम योगी नए पुलिस कर्मियों को दुनिया के सबसे बड़े सिविल पुलिस बल का हिस्सा बनने के लिए सभी को बधाई दी। सीएम योगी ने कहा कि पीएम का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा आप लोग सौभाग्यशाली हैं। सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि 6 वर्ष के दौरान सरकार ने 5.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। 1 लाख 60 हजार पुलिस बल में नियुक्ति की है।

Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist



