Bharat News Today

जन चेतना समिति द्वारा महिला सशक्तिकरण का आयोजन महिलाओं के उमड़े आपार जन शैलाव के साथ संपन्न हुआ।

जन चेतना समिति के द्वारा आज इटावा मधुवन वाटिका में आयोजित कार्यक्रम पूर्ण भव्यता के साथ संपन्न हुआ।
महिलाओं ने जोर दिखाते हुए वाटिका हॉल को पूरी तरह से भर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा जी व विशिष्ट अतिथि मैडम एस. एस. पी साहिबा व संत विवेकानंद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य एवं सी.बी. एस. सी बोर्ड सिटी कोऑर्डिनेटर डा. आनंद जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
तत्पश्चात जन चेतना समिति के संस्थापक राघवेंद्र सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार चतुर्वेदी द्वारा आए हुए अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर व वैज लगाकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि एस. एस. पी साहब ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं सदैव ही शक्तिशाली रहीं हैं, ग्रह प्रबंधन से लेकर मनुष्य के सर्वांगीण विकास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है, उन्हें अपने परिजनों को यात्रा करते समय हेलमेट का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना चाहिए व लड़कियों ,महिलाओं को सोशल मीडिया पर विशेष सतर्क रहते हुए उसके दुरुपयोग से बचना चाहिए।
मेडम एस. एस. पी साहिबा ने भी अपनी आक्रामक व वाकुपट शैली में अपने संबोधन में महिलाओं को अपनी भीतर छिपी हुई शक्ति को पहचानने की सलाह दी व सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो अब गोविंद न आयेंगे व संस्कृत, व अंग्रेजी के व्याख्यान से लोगो को तालियां बजाने को प्रेरित किया।
डा. आनंद जी ने भी महिआओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने बच्चो में नैतिक गुणों का विकास करते हुए,शिक्षित कर देश निर्माण में योगदान देना चाहिए।
यदि महिला शिक्षित होगी तो ये देश अवश्य मजबूत होगा ।
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली प्रमुख महिलाएं मनीषा चतुर्वेदी, स्वाति वर्मा, गीता पाल, यशोदा रानी,नीतू नारायण मिश्रा,चंचल दुवे,सवाना कालोनी वाली,एकता मिश्रा ,संगीता राजपूत, यासमीन आदि रहीं। सभी को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री राम बप्पा जी रूपेश भदोरिया , सुरेश यादव , पवन प्रताप यादव, दयाशंकर सिंह, कृपाराम अजय यादव प्रशांत दीक्षित बंटी बाजपेई सुनीता कुशवाह बृजेश प्रजापति, रोहित चौधरी मोनू त्रिवेदी कुलदीप मन्नू गुप्ता राम शरण गुप्ता सोनू शंखवार राशिद पत्रकार सुनील एडवोकेट अवनीश तौफिक, रोबिन सौरभ दीक्षित शारदा जी , जतिन यादव , रुद्र विशाल सिंह,प्रशांत दीक्षित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price