
इटावा-रिपोर्ट राशिद। इटावा शहर के रामगंज सिस्थत कोहिनूर मार्केट में उ.व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष हाजी शेख आफताब के संयोजन में रोजा इफ्तार का कार्यक्रम हुआ,जिसमें सैकड़ों की संख्या में रोजेदारों नें मुल्क के अमन चैन की दुआ की।इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा कि रमजान का ये महिना हमें इंसानियत के रास्ते पर और मजबूती से चलने की सीख देता है,जबतक हमारे मेलजोल की ताकत शानशौकत में दिखती रहेगी को नापाक मंसूबा हमें बांट नहीं सकता,व्यापार मंडल के पदाधिकारियों नें रोजेदारों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि तारीफ की बात है कि हमारा जिला हमेशा से भाईचारे की मजबूत मिसाल बना हुआ है इस अवसर पर कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी,उघोग मंच अध्यक्ष भारतेन्द्र भारद्वाज, युवा अध्यक्ष पावेन्दृ शर्मा,जिला उपाध्यक्ष सरदार मंदीप सिंह, आलोक गुप्ता, हाजी गुड्डू मंसूरी, राजेश यादव, उघोग मंच के महामंत्री अंकित यादव,मंडी अध्यक्ष प्रदीप यादव, भरथना शहर अध्यक्ष राजेश पोरवाल, भरथना महामंत्री राजा गुप्ता, इटावा शहर महासचिव रिषी पोरवाल, शहर कोषाध्यक्ष संजय वर्मा, जिला सचिव लखन सोनी,शहर उपाध्यक्ष सै लकी,जैनुल आबदीन, रेडिमेड ऐसोसियेशन के अध्यक्ष देव गुप्ता, महामंत्री संजय शर्मा, उदयभान सिंह,युवा जिलाउपाध्यक्ष रियाज अहमद ,सिकंदर वारसी आदि पदाधिकारी सहित सैकड़ों रोजेदार मौजूद रहे ।
राशिद
इटावा


Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist



