Bharat News Today

घर में बनी दुकान में घुसी थी खतरनाक नागिन सर्पमित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

इटावा*। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लुहन्ना में एक घर में बनी दुकान में खतरनाक नागिन अचानक प्रवेश कर वहां रखी ईंटों के पीछे छुप कर बैठ गई तभी घर की बेटी काजल ने जैसे ही ईंट उठाई वह चीखी और दौड़कर घरवालों को बुलाया जिसके बाद उसके पिता जगनंदन ने डायल 112 से पुलिस को कॉल की तभी तत्काल पीआरवी 4606 से कांस्टेबल मो0 आरिफ और मोनू कुशवाहा मौके पर पहुंचे और उन्होंने वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प मित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को सूचना दी। डॉ आशीष ने तत्काल ही मौके पर आकर 5 मिनट में ही स्पेक्टिकल कोबरा सर्प को सुरक्षित रेस्क्यू कर पूरे परिवार को भय मुक्त कर दिया। कॉलर जगनन्दन ने बताया कि, हम सभी काफी देर से परेशान थे हमारे घर में छोटे छोटे बच्चे भी है हमे बहुत डर भी लग रहा था लेकिन अब डॉ आशीष के द्वारा रेस्क्यू करने के बाद अब हमारा डर बिल्कुल ही खत्म हो चुका है। मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आशीष ने बताया कि यह एक फीमेल स्पेक्टिकल कोबरा थी जिसमे खतरनाक न्यूरोटॉक्सिक वेनम मौजूद होता है जिसका इलाज सिर्फ एंटीवेनम से ही संभव होता है जो जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मौजूद है। कोबरा सर्प को रेस्क्यू के बाद सुरक्षित उसके प्राकृत वास में ले जाकर छोड़ दिया गया। जनपद में सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी जनता की बहुमूल्य जान बचाने के साथ साथ अब तक हजारों वन्यजीवों को जीवन दान दे चुके है। अब जनपद इटावा की जनता सर्पदंश से भयमुक्त हो चुकी है और संस्था ओशन के द्वारा चलाए जा रहे सर्पदंश जागरूकता अभियान से प्रेरित और जागरूक होकर सर्पदंश
के बाद कोई भी झाड़ फूंक न करवाकर सीधे ही समय से अस्पताल जाकर इलाज कराने लगी है।
इटावा

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price